2025 तक आ सकता है जियो का IPO:रिटेल बिजनेस के इश्यू को अभी टाल सकती है कंपनी, जियो के 47 करोड़ से ज्यादा यूजर
- बिजनेस
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की टेलीकॉम यूनिट जियो अगले साल यानी 2025 तक IPO ला सकती है। जबकि, रिटेल बिजनेस के IPO को कंपनी अभी टाल सकती है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने मामले से परिचित लोगों के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। एक्सपर्ट के अनुसार, जियो का वैल्यूएशन 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा है।
हाल के सालों में, एशिया के सबसे अमीर आदमी अंबानी ने केकेआर, जनरल अटलांटिक और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसी कंपनियों से डिजिटल, टेलीकॉम और रिटेल बिजनेस के लिए सामूहिक रूप से 25 बिलियन डॉलर जुटाए हैं। हालांकि, कंपनी की ओर से ऑफिशियल तौर पर इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
जियो के 47 करोड़ से ज्यादा यूजर
TRAI की ओर से 25 अक्टूबर 2024 में जारी आकड़ों के अनुसार, 31 अगस्त तक रिलायंस जियो के पास कुल 47.17 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं।
वहीं, एयरटेल के पास 38.49 करोड़ और वोडाफोन आइडिया के पास 21.40 करोड़ कस्टमर्स हैं। जबकि, सरकारी कंपनी BSNL के पास 9.10 करोड़ कस्टमर्स हैं। यूजर्स का यह डेटा वायरलेस कस्टमर्स का है।
IPO से रिलायंस के शेयर में भी तेजी आएगी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जियो के IPO का RIL के शेयर में पॉजिटिव इंपैक्ट पड़ेगा। IPO रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत में 7%-15% की तेजी ला सकता है। इस साल अब तक रिलायंस का शेयर फ्लैट रहा है। जबकि, पिछले 6 महीने में इस शेयर ने 8.53% और 1 महीने में 6.35% का निगेटिव रिटर्न दिया है। आज रिलायंस का शेयर 3.00% की गिरावट के साथ 1,298.50 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है।
2023 में रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस हुआ था लिस्ट
इससे पहले रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस जुलाई 2023 में अपनी मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) से अलग हुआ था। डीमर्जर के बाद प्राइस डिस्कवरी मैकेनिज्म के तहत जियो फाइनेंशियल के शेयर का भाव 261.85 रुपए तय हुआ था।
इसके बाद 21 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी का शेयर 265 रुपए पर लिस्ट हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर 262 रुपए पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के बाद उस दिन JFSL के शेयर में गिरावट देखने को मिली थी। BSE पर शेयर 5% की लोअर सर्किट के साथ 251.75 रुपए पर बंद हुआ था। वहीं, NSE पर भी शेयर 5% का लोअर सर्किट के साथ 248.90 रुपए बंद हुआ था।
जियो का दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14% बढ़ा
वित्त वर्ष 2024-25 के दूसरी तिमाही में रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14% बढ़कर 6,231 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में 5,445 करोड़ रुपए था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 7.0% बढ़कर 28,338 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल जुलाई-सितंबर में यह 26,478 करोड़ रुपए था।
जियो का EBITDA इस तिमाही में सालाना 8% बढ़कर 15,036 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में 13,920 करोड़ रुपए रहा था। वहीं मार्जिन 53.1% रहा। टेलीकॉम कंपनियों के प्रदर्शन को मापने के लिए ऐवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) का इस्तेमाल होता है। जुलाई में रिचार्ज के दाम बढ़ने के बाद कंपनी की ARPU बढ़कर 195.10 रुपए हो गया है।
इससे पहले लगातार तीन बार इसमें कोई बदलाव नहीं रहा था और यह 181.7 रुपए पर स्थिर था। कंपनी ने पिछले महीने 14 अक्टूबर को Q2FY25 के नतीजे जारी किए थे।