No image

आखिर कब है कार्तिक विनायक चतुर्थी? मंगल दोष से मुक्ति के लिए बन रहा शुभ संयोग, जानें डेट, मुहूर्त

  • धर्म-कर्म

Vinayak Chaturthi 2024: विनायक यानी गणपति जी की पूजा के लिए चतुर्थी तिथि श्रेष्ठ होती है. कार्तिक माह में विनायक चतुर्थी कब मनाई जाएगी, इस दिन पूजा करने से क्या फल मिलता है यहां देखें.

 
 
गणेश बुद्धि और ज्ञान के देवता हैं. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, कार्तिक मास में शुरू किए गए कार्य सफल होते हैं. विनायक चतुर्थी के दिन गणपति की पूजा करके नए कार्यों की शुरुआत करना भी शुभ माना जाता है. ऐसे में इस साल 2024 में कार्तिक माह की विनायक चतुर्थी किस दिन पड़ रही है. गणपति जी की पूजा की सही तारीख और मुहूर्त क्या है यहां जानें.
 
कार्तिक विनायक चतुर्थी 2024 डेट 
 
कार्तिक विनायक चतुर्थी 5 नवंबर 2024, मंगलवार को है. शास्त्रों के अनुसार जब मंगलवार को विनायक चतुर्थी होती है तो उसे अंगारकी चतुर्थी कहा जाता है.
 
कार्तिक विनायक चतुर्थी 2024 मुहूर्त 
 
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 4 नवंबर 2024 को रात 11 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी और 6 नवंबर 2024 को प्रात: 12 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगी.
 
गणेश जी की पूजा का समय - सुबह 10.59 - दोपहर 1.10
 
कार्तिक माह में अंगारकी चतुर्थी ? 
 
अंगारकी चतुर्थी व्रत करने से मंगल दोष का प्रभाव समाप्त होता है. साथ ही सभी रुके कार्य गतिशील हो जाते हैं. अगर आप भी मंगल दोष से पीड़ित हैं तो कार्तिक माह की विनायक चतुर्थी पर व्रत कर गणपति जी की पूजा करें और गेहूं का दान करें.
 
मंगल दोष से निजात पाने के लिए अंगारकी चतुर्थी पर भगवान गणेश को कुमकुम अर्पित करें. भगवान गणेश को सिंदूर अर्पित करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
 
विनायक चतुर्थी पर कैसे करें पूजा 
 
इस दिन सुबह जल्दी उठें और दिन की शुरुआत देवी-देवताओं के ध्यान से करें.स्नान करने के बाद घर और मंदिर की सफाई करें. सूर्य देव को अर्घ्य दें. चौकी पर साफ कपड़ा बिछाकर भगवान गणेश की मूर्ति को विराजमान करें.गणपति को फूल और धूप समेत आदि चीजें अर्पित करें. घी का दीपक जलाकर आरती करे. इसके बाद मंत्रों और गणेश चालीसा का पाठ करें. गणेश जी से सुख, समृद्धि और धन में वृद्धि की प्रार्थना करें. गणेश जी को फल, मोदक और मिठाई का भोग लगाएं. अंत में लोगों में प्रसाद का वितरण करें. मसूर दाल, शहद का दान करें.
 

अन्य खबर