No image

पर्थ टेस्ट में भारत ने दर्ज की ऑस्ट्रेल‍िया में सबसे बड़ी जीत, 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोडा

  • स्पोर्ट्स

AUS Vs IND 1st Test 2024 Perth Highlights- 25भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में 295 रन से मात दी, जिससे टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में सोमवार को मैच के चौथे दिन 534 रन का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 238 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी थी। टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमट गई थी।

ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है। इससे पहले खेले गए चारों मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके। ट्रैविस हेड (89) ने शानदार अर्धशतक लगाया। बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 238 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच से डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने कंगारू टीम की आखिरी विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई। उन्होंने एलेक्स कैरी को बोल्ड किया, जिन्होंने 58 गेंदों में 36 रन बनाए थे।

अन्य खबर