सीरिया छोड़ भागे राष्ट्रपति असद
- वर्ल्ड न्यूज
सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर रूस भाग गए हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने असद और उनके परिवार को राजनीतिक शरण दी है। पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने इस फैसले को पुतिन का व्यक्तिगत निर्णय बताया है, हालांकि उन्होंने असद को कहां ठहराया गया है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, विद्रोहियों ने छह महीने पहले तुर्की को यह जानकारी दी थी कि वे असद सरकार को गिराने की योजना बना रहे हैं।
इसी बीच, असद सरकार के एक और सहयोगी ईरान ने इस घटनाक्रम पर हैरानी जताई है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने कहा कि वह हैरान हैं कि सीरियाई सेना विद्रोहियों को रोक नहीं पाई। उन्होंने यह भी कहा कि असद ने ईरान से किसी प्रकार की मदद की अपील नहीं की थी।
भारत ने भी सीरिया के मौजूदा हालात पर नजर बनाए रखी है। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि भारत सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा की अपील करता है, और वहां शांति के साथ राजनीतिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का समर्थन करता है।