No image

पिटाई से तंग आकर हॉस्टल से कूदी दिव्यांग छात्रा:बिलासपुर में केयर टेकर के सामने किया सुसाइड, दिव्यांग युवक ने की थी मारपीट, गिरफ्तार

  • छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दिव्यांग (मूकबधिर) छात्रा ने केयर टेकर के सामने हॉस्टल की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मौत से पहले छात्रा ने इशारों में VIDEO कॉल पर बड़ी बहन से बात की थी। जिसमें उसने हॉस्टल के युवक पर मारपीट करने की जानकारी दी। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, कोरबा जिले के दीपका क्षेत्र के देवगांव की रहने वाली पल्लवी राज (18) कम्प्यूटर कोर्स कर रही थी। तिफरा स्थित आश्रयदत्त कर्मशाला (हॉस्टल) में 2 महीने पहले ही उसने दाखिला लिया था। बीते 12 दिसंबर को पल्लवी ने केयर टेकर अलका कोरी के सामने हॉस्टल की छत से छलांग लगा दी थी। उस समय केयर टेकर छत में धूप तापते चाय पी रही थी।

खून से पथपथ आंगन में गिरी छात्रा
इस दौरान उसे कूदते देखकर केयर टेकर और एक अन्य छात्रा दौड़कर मौके पर पहुंचे, तो वह जमीन पर गिरी पड़ी थी। सभी आवाज सुनकर नीचे पहुंचे। छात्रा ​सिर के बल पड़ी थी। सिर और नाक से बहुत ज्यादा खून बह गया। उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सिम्स पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मौत से पहले बहन से वीडियो कॉल पर की थी बात
पल्लवी की बड़ी बहन प्रिया राज ने एक युवक पर अपनी छोटी बहन को परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि पल्लवी ने मोबाइल पर वीडियो कॉल कर बात की थी, तब उसने इशारों में बताया था कि हॉस्टल के एक लड़के ने उसके साथ मारपीट की थी। वह आए दिन उसे परेशान करता है। उसकी हरकतों से उसने गुस्सा होने की बात भी कही थी।

बहन के बयान को बनाया आधार 
पुलिस अफसरों ने बताया कि पूछताछ के दौरान मृतका पल्लवी की बहन का बयान दर्ज किया गया। उसने बताया कि घटना दिन पल्लवी ने अपनी बहन को वीडियो कॉल कर इशारों से आकाश द्वारा मारपीट करने की जानकारी दी थी। इसी आधार पर पुलिस ने केस में सूरजपुर जिले के रामनुज नगर के ग्राम महगई निवासी दिव्यांग युवक आकाश रवि (19) पिता जगदलराम रवि को आरोपी बनाया गया है।

पूछताछ के लिए साइन लैंग्वेज का लिया सहारा
टीआई रजनीश सिंह ने बताया कि छात्रा की मौत को गंभीरता से लेते हुए जांच की गई। पूछताछ के दौरान हास्टल के कर्मचारियों के साथ ही अन्य विद्यार्थियों से बात करने में समस्या आ रही थी। इसके लिए पुलिस ने साइन लैंग्वेज जानने वालों की मदद ली। साइन लैंग्वेज में पूछताछ के दौरान पता चला कि पल्लवी के साथ पढ़ने वाला युवक आकाश ने उसके साथ मारपीट किया था। वो उसे परेशान करता था। इसी आधार पर पुलिस ने उससे पूछताछ की।

फोरेंसिक और वैज्ञानिक जांच से जुटाए साक्ष्य 
पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली, जिसके बाद घटनास्थल का फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराई गई। वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाकर जांच की गई। जिसके बाद साइन लेंगवेज एक्सपर्ट के माध्यम से गवाहों के साथ ही आरोपी से पूछताछ की गई। पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के इस केस में आरोपी आकाश रवि को गिरफ्तार किया है।

 

अन्य खबर