इंदौर में एमआर 12 सड़क पर उतरा CM का हेलिकॉप्टर:खजराना गणेश मंदिर सहित 1 हजार करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- मध्यप्रदेश
इंदौर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का हेलिकॉप्टर एमआर 12 सड़क पर उतरा। लव-कुश चौराहे से बाइपास तक लगभग साढ़े 9 किलोमीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी इस सड़क पर हेलीकाप्टर उतरा और यही से रवाना भी हुआ। इस सड़क की कुल लागत 185 करोड़ रुपए है।
मुख्यमंत्री सुबह 11:45 बजे जिले के डॉ. अंबेडकर नगर महू के हेलीपेड पहुंचे, जहां वे डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इसके बाद वे दोपहर 1.10 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर दोपहर 1.20 बजे एमआर-12 स्थित हेलीपेड पहुंचे।
इंदौर में एमआर 12 से वे दोपहर 1.30 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर निवेश की जागरूकता संबंधी कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे एमआर-12 के हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा आगर-मालवा जिले के सुसनेर पहुंचे। सुसनेर में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इंदौर लौटेंगे और शाम को अटल बिहारी वाजपेयी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कई विकास कार्याें का लोकार्पण
खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि सीएम मंदिर प्रांगण में प्रवचन हॉल, भक्त निवास, अन्न क्षेत्र विस्तारिकरण हॉल और स्मृति उद्यान का लोकार्पण किया। बताया जा रहा है कि सीएम लगभग 6 बजे खजराना मंदिर पहुंचकर लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम के अलावा सीएम इंदौर में विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों, सीवरेज, वॉटर पाइपलाइन के कार्यों के साथ कम्युनिटी हॉल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ने वाले छोटे पुल-पुलिया, पीपीपी मॉडल से बनने वाले ग्रीन वेस्ट प्लांट, सौंदर्यीकरण और नगर निगम द्वारा दस्तावेजों के डिजिटलीकरण की शुरुआत कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।