साउथ के सुपरस्टार और पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन आज 8 अप्रैल को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक वक्त था जब ये बच्चा फिल्मों में छोटा-सा रोल करता था, लेकिन आज करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुका है। आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनकही और इमोशनल कहानियां, जो उन्हें एक स्टार से इंसान बनाती हैं।
परिवार से ही मिला एक्टिंग का संस्कार
अल्लू अर्जुन के दादा अल्लू रामालिंगय्या साउथ इंडस्ट्री के नामी एक्टर रहे हैं। वहीं, उनके पिता अल्लू अरविंद एक मशहूर प्रोड्यूसर हैं। अल्लू के दो भाई हैं – बड़े भाई वेंकटेश अब बिजनेसमैन हैं और छोटे भाई सिरीष फिल्मों में एक्टिव हैं।
बचपन में किया फिल्मों में काम, फिर लंबे समय तक बेरोजगारी
अल्लू अर्जुन ने 2 साल की उम्र में चिरंजीवी की फिल्म ‘विजेता’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया। 2003 में बतौर हीरो फिल्म ‘गंगोत्री’ से डेब्यू किया। फिल्म चली तो सही, लेकिन उन्हें बतौर एक्टर पहचान नहीं मिली। काफी समय तक कोई फिल्म नहीं मिली, वो बेरोजगार रहे। फिर आया एक मौका जिसने सब बदल दिया—‘आर्या’।
‘आर्या’ ने बनाई पहचान, ‘पुष्पा’ ने बना दिया पैन इंडिया स्टार
डायरेक्टर सुकुमार ने उन्हें फिल्म ‘आर्या’ दी, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। इसके बाद ‘पुष्पा: द राइज’ ने उन्हें पैन इंडिया स्टार बना दिया। अब ‘पुष्पा 2: द रूल’ उनकी सबसे बड़ी हिट बन चुकी है।
सफलता के साथ-साथ विवाद भी आए‘पुष्पा 2’ की रिलीज के दौरान हैदराबाद में भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी भी हुई। उनके फूफा और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने इस गिरफ्तारी को सही बताया, जिससे रिश्तों में खटास आ गई।
इसके अलावा फिल्म में ‘आर्मी’ शब्द के इस्तेमाल और गानों के बोल को लेकर भी विवाद हुआ। कई संगठनों ने फिल्म पर बैन की मांग भी की।
प्यार में मिला धोखा, दिल टूटा लेकिन बढ़ते गए आगे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक समय अल्लू अर्जुन और नेहा शर्मा के बीच रिश्ते थे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन नेहा ने उन्हें छोड़कर राम चरण को डेट करना शुरू कर दिया। इससे अल्लू अर्जुन का दिल टूट गया। कहा जाता है कि इसके बाद राम चरण और अल्लू अर्जुन के बीच रिश्ते खराब हो गए।
यहां तक कि जब अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हुई, तब राम चरण मिलने तक नहीं आए जबकि इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स आए थे।
नयनतारा ने किया था पब्लिकली इग्नोरएक अवॉर्ड शो के दौरान नयनतारा को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिलना था, जो अल्लू अर्जुन के हाथों दिया जाना था। लेकिन नयनतारा ने स्टेज पर कहा कि वो यह अवॉर्ड अपने डायरेक्टर विग्नेश शिवन से लेना चाहेंगी। उस वक्त अल्लू अर्जुन ठगा-सा महसूस कर रहे थे।
प्यार में टूटा, शादी में जीता – स्नेहा रेड्डी से लव स्टोरी
अल्लू अर्जुन की लव लाइफ साउथ की सबसे प्यारी कहानियों में से एक है। उन्हें स्नेहा रेड्डी से पहली नजर में प्यार हुआ। दोनों ने लंबा वक्त एक-दूसरे को डेट किया। साल 2011 में शादी की, हालांकि स्नेहा के परिवार वाले इसके खिलाफ थे। लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को जी-जान से निभाया। आज उनके दो प्यारे बच्चे – बेटी अरहा और बेटा अयान हैं।
आज भी लाखों दिलों पर राज कर रहे हैंअल्लू अर्जुन की कहानी सिर्फ एक फिल्मी स्टार बनने की नहीं है, बल्कि संघर्ष, प्यार, रिश्तों की ऊँच-नीच और फिर भी मुस्कुराने की कहानी है। वो सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि लोगों के दिलों में बसे एक इंसान हैं।
टैग्स: #AlluArjunBirthday #PushpaStar #AlluArjunLoveStory #AlluVsRamCharan #NehaSharma #AlluArjunControversy #SouthSuperstar #PanIndiaStar