बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के बदलते स्वरूप पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि आज की इंडस्ट्री पहले की तरह एकजुट और पारिवारिक नहीं रही, बल्कि अब इसमें “बंटवारा” और “असुरक्षा” हावी हो गई है।
Bollywood में अब Unity नहीं, बढ़ गई है Insecurity – संजय दत्त
संजय दत्त ने बताया कि एक समय था जब फिल्म इंडस्ट्री एक परिवार की तरह हुआ करती थी। कलाकारों में आपसी सम्मान और दोस्ती थी। लेकिन आज हर कोई एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में है। उन्होंने कहा,
“आज इंडस्ट्री में एक-दूसरे के साथ काम करने की भावना खत्म हो गई है। पहले हम Dilip Kumar और Amitabh Bachchan जैसे दिग्गजों के साथ काम करके सीखते थे, आज वैसा माहौल नहीं है।”
Indian Cinema को बांटना गलत है – Bollywood vs South पर बोले दत्त
संजय दत्त ने फिल्म इंडस्ट्री को “बॉलीवुड”, “साउथ”, “पंजाबी” या “मराठी” में बांटने पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा,
“हमें इन सबको Indian Cinema कहना चाहिए। जब हम विदेशों में इंडिया को रिप्रेजेंट करते हैं, तो ये अलगाव नुकसानदेह हो सकता है।”
उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की तारीफ करते हुए कहा कि वहां आज भी ‘mass entertainment’ पर फोकस किया जाता है।
Film Industry में Positive बदलाव भी आए हैं – संजय दत्त
जहां एक ओर संजय ने बंटवारे और प्रतिस्पर्धा पर चिंता जताई, वहीं दूसरी ओर उन्होंने कुछ बदलावों को सकारात्मक भी बताया। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री अब ज्यादा प्रोफेशनल हो गई है, नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है और डिजिटल प्लेटफॉर्म ने नए अवसर दिए हैं।
Sanjay Dutt बोले – मैं हमेशा masses के लिए काम करता रहूंगा
संजय दत्त ने कहा कि वे हमेशा उन फिल्मों का हिस्सा रहना चाहते हैं जो आम जनता से जुड़ें। उन्होंने कहा,
“मैं हमेशा मासी एक्टर (Massy Actor) रहा हूं और रहूंगा। मेरा मकसद है कि मैं लोगों को एंटरटेन करता रहूं।”
DeshHarpal पर बॉलीवुड की दुनिया से जुड़ी हर ताज़ा खबर पढ़ें और अपडेट रहें