जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। अवंतीपोरा (Awantipora) और शोपियां (Shopian) में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों (Encounter) में कुल छह आतंकवादी मारे गए हैं। इन अभियानों के तहत सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई ने आतंकियों के नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है।
अवंतीपोरा मुठभेड़ में तीन जैश-ए-मोहम्मद आतंकी मारे गए
15 मई को पुलवामा जिले के त्राल और नाडेर इलाकों में हुए एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) से जुड़े तीन आतंकी ढेर कर दिए गए। इनकी पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नज़ीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई है। तीनों पुलवामा के निवासी थे और लंबे समय से आतंकी गतिविधियों में शामिल थे।
शोपियां के ऑपरेशन केलर में तीन लश्कर-ए-तैयबा आतंकी ढेर
इससे दो दिन पहले, 13 मई को, शोपियां जिले के केलर वन क्षेत्र में ‘ऑपरेशन केलर’ (Operation Keller) के तहत लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के तीन आतंकी मारे गए थे। इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया, जिसमें AK सीरीज की राइफलें, ग्रेनेड और अन्य हथियार शामिल थे।
पहलगाम हमले के बाद बढ़ा सुरक्षा अभियान
22 अप्रैल को पहलगाम (Pahalgam) में हुए भयानक आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद घाटी में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सख्त कर दी गई है। हमले में मारे गए लोगों में कई पर्यटक भी शामिल थे, जिसने देशभर में रोष फैलाया।
ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर सीधा प्रहार
इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत Jammu-Kashmir (PoJK) में मौजूद आतंकवादी लॉन्चपैड्स पर सीधी कार्रवाई की। 7 मई को शुरू हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के तहत नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया। इसके बाद 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच एक संघर्षविराम समझौता हुआ, जो शाम 5 बजे से लागू हुआ।
हर ख़बर, हर पल — सिर्फ़ देशहरपल पर!