भोपाल, मध्यप्रदेश — देशभर में वक्फ कानून (Waqf Act) में हुए संशोधनों के विरोध में मुस्लिम समाज द्वारा एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया। मंगलवार, 30 अप्रैल 2025 को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के आह्वान पर भोपाल सहित कई शहरों में ‘लाइट बंद करो’ (Light Bandh) अभियान चलाया गया।
Waqf Act के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध
AIMPLB ने मुस्लिम समुदाय से अपील की थी कि वे रात 9:00 से 9:15 बजे तक अपने घरों और दुकानों की लाइटें बंद रखें। इस प्रतीकात्मक प्रदर्शन का उद्देश्य था सरकार को यह संदेश देना कि वक्फ संशोधन कानून को लेकर मुस्लिम समाज में गहरी नाराजगी है।
क्या है विरोध का कारण?
AIMPLB के महासचिव मौलाना फजलूर्रहीम मुजद्दीदी ने Waqf Act को भेदभावपूर्ण और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के खिलाफ बताया। उनका कहना है कि नए संशोधनों से वक्फ संपत्तियों पर मुस्लिम समाज का नियंत्रण कम हो गया है और यह सीधा धार्मिक हस्तक्षेप है।
भोपाल में हुए धरना-प्रदर्शन
इससे पहले भोपाल में सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड पर सैकड़ों लोगों ने वक्फ बिल के खिलाफ धरना दिया था। हालांकि प्रशासन द्वारा अनुमति न मिलने के कारण कई प्रदर्शन मोती मस्जिद रोड जैसे सार्वजनिक स्थलों पर किए गए। इन विरोधों में AIMPLB, मुस्लिम त्योहार समिति और कई सामाजिक संगठनों ने भाग लिया।
सुप्रीम कोर्ट में याचिका, देशभर में विरोध
AIMPLB ने वक्फ संशोधन बिल को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है और देशव्यापी शांतिपूर्ण आंदोलन की शुरुआत की है। बोर्ड का कहना है कि यह सिर्फ एक समुदाय का मुद्दा नहीं, बल्कि संवैधानिक अधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता का मामला है।
DeshHarpal पर पढ़ें देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर।