पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर शुक्रवार को पुलिस लाइन सीहोर में साप्ताहिक जनरल परेड का आयोजन किया गया। परेड का निरीक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुनीता रावत ने किया, जबकि रिजर्व इंस्पेक्टर उपेंद्र यादव ने परेड कमांडर की भूमिका निभाते हुए सलामी दी।
परेड में अनुशासन और टर्नआउट का प्रदर्शन
परेड के दौरान एएसपी रावत ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के टर्नआउट की जांच की। इस मौके पर जवानों ने अनुशासन और तालमेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए निर्धारित अभ्यास पूरे किए। टर्नआउट में उत्कृष्ट पाए गए पुलिसकर्मियों को मौके पर ही सम्मानित किया गया।
82 अधिकारी-कर्मचारी हुए शामिल
परेड में कुल 82 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत, डीएसपी अजाक विजय अंभोरे, कोतवाली, मंडी और महिला थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे।
अनुशासन और टीम वर्क को मिलता है बढ़ावा( https://deshharpal.com/)
इस साप्ताहिक परेड का उद्देश्य पुलिस बल में अनुशासन, फिटनेस और टीम वर्क की भावना को मजबूत करना है, जिससे पुलिस की कार्यक्षमता और प्रभावशीलता में निरंतर सुधार हो सके।