सीहोर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में एक 19 साल की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान भगवतपुरा निवासी रक्षा नायक(19) के रूप में हुई है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
शासकीय महिला पॉलिटेक्निक सीहोर की वार्डन पूजा जारोलिया ने बताया कि छात्रा सीएसी प्रथम वर्ष की छात्रा थी और वो हॉस्टल के कमरा नंबर 17 में रहती थी। रात साढ़े 10 बजे रक्षा के लिए किसी का फोन आया, जो खुद को उसका भाई बता रहा था।उसने कहा कि रक्षा से बात करा दो। इसके बाद रेखा नाम की स्टूडेंट ने दरवाजा खटखटाया तो देखा कि रक्षा फांसी पर लटकी हुई है। दूसरी छात्रा नेहा ने शव को नीचे उतारा और नीतू मैडम उसे अस्पताल ले गईं। घटना के समय रक्षा की रूम मेट रिया एक शादी में गई हुई थी।

पिता ने कॉलेज प्रबंधन पर बेटी को बदनाम करने का लगाया आरोप
शुक्रवार सुबह परिजन शव को कार में लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। रक्षा के पिता जशमत नायक का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने मौत की सूचना नहीं दी और उनकी बेटी को बदनाम कर रहा है। कॉलेज प्रशासन का दावा है कि छात्रा का किसी से प्रेम प्रसंग था।
एसडीएम ने परिजनों को दिया जांच का आश्वासन
कोतवाली टीआई रविंद्र यादव ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एसडीएम तन्मय वर्मा ने परिजनों को प्रशासनिक जांच का आश्वासन दिया है। पुलिस का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन के दावों की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है।