PAL-PAL KI KHABAR HAR PAL

Banner

NE

News Elementor

What's Hot

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद: रणवीर अलाहबादिया की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Table of Content

यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ देशभर में दर्ज अलग-अलग एफआईआर को एक ही जगह ट्रांसफर करने की मांग की थी। आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी।

रणवीर की याचिका पर कौन करेगा सुनवाई?

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। रणवीर की तरफ से उनके वकील अभिनव चंद्रचूड़ पैरवी करेंगे।

क्यों दर्ज हुई रणवीर के खिलाफ FIR?

रणवीर अलाहबादिया ने स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स को लेकर कुछ विवादित और अश्लील टिप्पणियां की थीं। इसके बाद महाराष्ट्र, असम समेत कई राज्यों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। इस पर कार्रवाई रोकने और सभी केस एक जगह करने के लिए उन्होंने 14 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

रणवीर की तीन मुख्य मांगें

  1. सभी दर्ज एफआईआर को एक जगह ट्रांसफर किया जाए।
  2. उन्हें गिरफ्तारी से राहत मिले।
  3. उन्हें मिल रही धमकियों पर कोर्ट ध्यान दे।

हालांकि, कोर्ट ने तत्काल सुनवाई की उनकी मांग को पहले खारिज कर दिया था और कहा था कि जल्द सुनवाई की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट ने दी थी गिरफ्तारी से राहत

17 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अलाहबादिया को गिरफ्तारी से राहत दी थी, लेकिन उनकी टिप्पणियों को लेकर कड़ी फटकार भी लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि उनकी भाषा विकृत और आपत्तिजनक है, जिससे न केवल माता-पिता, बल्कि बेटियां और बहनें भी शर्मसार हुई हैं। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि इस मामले में उनके खिलाफ अब कोई नई एफआईआर दर्ज नहीं होगी।

रणवीर को दोबारा शो शुरू करने की मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट ने 3 मार्च को रणवीर को अपने पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी, लेकिन शर्त रखी कि वे कोई भी आपत्तिजनक या अश्लील कंटेंट नहीं दिखाएंगे।

सोशल मीडिया पर वापसी

इस विवाद के बाद रणवीर करीब दो महीने तक सोशल मीडिया से दूर रहे। 30 मार्च को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार और टीम के साथ तस्वीरें साझा कीं और लिखा, ‘मुझे सपोर्ट करने वालों का शुक्रिया, यह एक नया अध्याय है, पुर्नजन्म।’

‘द रणवीर शो’ क्या है?

‘द रणवीर शो’ एक पॉपुलर पॉडकास्ट है, जिसमें हेल्थ, टेक्नोलॉजी, इतिहास, खेल और मनोरंजन से जुड़ी बातें होती हैं। इसमें रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार, विक्की कौशल, जॉनी लीवर और युवराज सिंह जैसी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं। इस शो के 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और हर वीडियो पर 5 से 6 मिलियन व्यूज मिलते हैं। रणवीर को पीएम मोदी से नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड भी मिल चुका है।

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद क्या था?

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो था, जिसमें बोल्ड और विवादास्पद कंटेंट दिखाया जाता था। इस शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे। 8 फरवरी को आए विवादित एपिसोड में पेरेंट्स और महिलाओं पर आपत्तिजनक बातें कही गई थीं, जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ। फिलहाल यह शो बंद है।

क्या था शो का फॉर्मेट?

इस शो में हर एपिसोड के लिए नए जज होते थे और कंटेस्टेंट को अपना टैलेंट दिखाने के लिए 90 सेकंड मिलते थे। हर एपिसोड को औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते थे।

अब क्या होगा?

सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई के बाद तय होगा कि रणवीर की एफआईआर एक जगह ट्रांसफर होगी या नहीं। साथ ही, यह देखना होगा कि कोर्ट उनकी अन्य मांगों पर क्या फैसला देता है। रणवीर इस विवाद से उबरकर अपने पॉडकास्ट को दोबारा सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

भोपाल स्थित केरवा गिद्ध प्रजनन केन्द्र से 6 गिद्धों को कल पहली बार प्राकृतिक वातावरण में छोड़ा गया

Vulture Conservation Mission: केरवा गिद्ध प्रजनन केन्द्र से 6 गिद्ध हुए Natural Habitat में Release, GPS Tracking से होगी 24×7 Monitoring भोपाल के नजदीक स्थित Kerwa Vulture Breeding Centre से पहली बार 6 दुर्लभ गिद्धों को natural habitat में release किया गया है। यह कदम मध्य प्रदेश में vulture conservation mission की दिशा में एक...
Jagdeep Dhankhar, Vice President of India

सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति की शक्तियों पर खींची ‘संवैधानिक लक्ष्मण रेखा’, उपराष्ट्रपति ने जताई नाराज़गी

Supreme Court vs President Powers Desh Harpal | 17 अप्रैल 2025By Digital Desk Supreme Court Judgement on Governor and President Powers के तहत सुप्रीम कोर्ट ने 8 अप्रैल को ऐतिहासिक फैसला सुनाया, जिसमें राष्ट्रपति और राज्यपाल द्वारा विधेयकों (Bills) को मंजूरी देने की समयसीमा (Time Limit) तय की गई। अदालत ने साफ किया कि राज्य...
SupremeCourtHearingControversy; Supreme Court

वक्फ कानून पर SC से स्टे नहीं, सरकार को 7 दिन का समय , डिनोटिफाई करने और नई नियुक्तियों पर रहेगी रोक

Waqf Act Hearing | Supreme Court Latest Update | Centre Seeks Time नई दिल्लीl देश हरपल रिपोर्ट — Waqf Act को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन अहम सुनवाई हुई। इस दौरान केंद्र सरकार ने Supreme Court से जवाब दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा, जिसे अदालत ने स्वीकार...
rashifal

Daily Horoscope :17 अप्रैल 2025 (गुरुवार)

दैनिक राशिफल सभी 12 राशियों का 🐏 मेष: कार्यस्थल पर प्रशंसा मिलेगी। आत्मविश्वास बढ़ेगा। 🐂 वृषभ: परिवार में किसी से मतभेद हो सकता है। धैर्य रखें। 👫 मिथुन: विवाह योग्य जातकों के लिए अच्छा समय है। 🦀 कर्क: सेहत अच्छी रहेगी। दिन एनर्जेटिक रहेगा। 🦁 सिंह: किसी यात्रा की योजना बनेगी। भाग्य साथ देगा। 👩‍⚖...
नवविवाहिता ने की आत्महत्या

भोपाल में नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पति के अफेयर और घरेलू हिंसा से परेशान थी 23 वर्षीय भारती

भोपाल (मध्य प्रदेश) – राजधानी के छोला इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक 23 वर्षीय नवविवाहिता ने की आत्महत्या। बताया जा रहा है कि शादी के महज दो महीने बाद ही महिला मानसिक प्रताड़ना और पति के अवैध संबंधों से परेशान चल रही थी। दो महीने पहले हुई थी शादी, अब...