गुना जिला अस्पताल में मरीजों की सेवा में लगे कर्मचारियों के बीच ही गुरुवार देर रात जमकर हंगामा हो गया। रात करीब 1 बजे अस्पताल के अंदर एक प्राइवेट एम्बुलेंस चालक और वार्ड बॉय के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक जा पहुंचा। इस पूरी घटना का वीडियो अब सामने आया है, जो अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ।
मृत व्यक्ति की ECG को लेकर हुआ विवाद
वार्ड बॉय अमन शर्मा ने बताया कि उसे डॉक्टरों ने एक मृत व्यक्ति की ECG कराने के लिए कहा था, लेकिन प्राइवेट एम्बुलेंस चालक छोटू उसे जल्दी ले जाने का दबाव बना रहा था। जब अमन ने डॉक्टरों के निर्देश के अनुसार कार्य करने की कोशिश की, तो छोटू भड़क गया और मारपीट करने लगा।
“सरकारी अस्पताल में प्राइवेट चालकों का दखल बढ़ा” – अमन शर्मा
अमन शर्मा ने इस घटना की शिकायत सिविल सर्जन से की है। उन्होंने अपने शिकायती पत्र में लिखा कि प्राइवेट एम्बुलेंस चालक अस्पताल के अंदर तक घुस आते हैं और मरीजों को निजी अस्पताल ले जाने का दबाव बनाते हैं।
“इनका अस्पताल परिसर में आना बंद किया जाए, वरना मरीजों की सही देखभाल और व्यवस्था पर असर पड़ेगा,” अमन ने कहा।
वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ा प्रशासनिक दबाव(deshharpal.com)
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। आम लोगों का सवाल है कि जब अस्पताल के कर्मचारी ही सुरक्षित नहीं हैं, तो मरीजों की सुरक्षा कैसे होगी?
जनता की मांग – अस्पताल परिसर में अनुशासन हो सख्त
इस घटना ने यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि क्या सरकारी अस्पतालों में प्राइवेट सेवा देने वाले लोगों की मनमानी पर कोई लगाम है? आम नागरिकों और मरीजों के परिजनों का कहना है कि अस्पताल परिसर में अनुशासन और पारदर्शिता बेहद जरूरी है।