रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे कई दर्दनाक सड़क हादसों से भरे रहे। अलग-अलग जिलों में हुए हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसे धमतरी, बलरामपुर, कोरबा और बालोद जिलों में हुए। कुछ घटनाएं इतनी भीषण थीं कि पीड़ितों की मौके पर ही मौत हो गई और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
1. धमतरी: बाइक हादसे में 3 युवकों की मौत
- ग्राम भरदा निवासी साहिल उर्फ दीपांशु की मगरलोड में बाइक डिवाइडर से टकराने पर मौके पर मौत हो गई। साथी टेमन साहू की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई।
- वहीं भखारा थाना क्षेत्र में एक और हादसे में वीरेंद्र यादव (19) की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। साथी सोम प्रकाश घायल है।


2. बलरामपुर: तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत
- कुसमी थाना क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर में फिरोज एराकी (20) और सोनू एक्का (21) की मौके पर ही मौत हो गई।
- दोनों वाहनों के अन्य सवार मनोज और सैफ गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की वजह अत्यधिक रफ्तार मानी जा रही है।

3. कोरबा: दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग, एक चालक जिंदा जला
- गेरवाघाट पुल के पास हुए हादसे में ट्रक ड्राइवर परमेश्वर मांझी (30) केबिन में फंसकर जिंदा जल गया।
- फॉरेंसिक और दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच और आग बुझाने का कार्य किया। दूसरा ड्राइवर घायल है।
4. बालोद: चलती बस की खड़े ट्रक से टक्कर, कंडक्टर की मौत
- जगदलपुर से रायपुर जा रही बस राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस कंडक्टर की मौत हो गई और करीब 12 यात्री घायल हो गए।
- हादसा रात 3 से 4 बजे के बीच हुआ, जब अधिकतर यात्री सो रहे थे। घायलों का इलाज धमतरी के अस्पतालों में जारी है।

नोट ( https://deshharpal.com/ ): बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई और जागरूकता की ज़रूरत है। अधिकतर हादसे तेज रफ्तार और लापरवाही से हो रहे हैं।