रायपुर नगर निगम का बजट पेश: शहर को मिलेंगे नए फ्लाईओवर, वर्किंग वुमन हॉस्टल और प्ले जोन
रायपुर नगर निगम में मेयर मीनल चौबे ने 1529 करोड़ 53 लाख 28 हजार रुपये का बजट पेश किया है। इस बजट में शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया गया है।
4 नए फ्लाईओवर बनेंगे, यातायात होगा सुगम
शहर के चार प्रमुख स्थानों पर नए फ्लाईओवर बनाए जाएंगे—
✅ उद्योग भवन
✅ राजेंद्र नगर
✅ सरोना
✅ तेलीबांधा चौक
➡️ इन फ्लाईओवरों से यातायात सुगम होगा और ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी।
महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं
🔹 तीन जगहों पर वर्किंग वुमन हॉस्टल और विमेन रेस्ट रूम बनाए जाएंगे।
🔹 इनमें सेनेटरी वेंडिंग मशीन और बेबी फीडिंग रूम की सुविधा होगी।
🔹 पब्लिक प्लेस पर महिला सुरक्षा के लिए सर्विलांस कैमरे लगाए जाएंगे, जिसके लिए 20 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।
युवाओं और बच्चों के लिए नई योजनाएं
📚 युवाओं के लिए आधुनिक लाइब्रेरी बनाई जाएगी।
🎠 बच्चों के लिए प्ले जोन विकसित किए जाएंगे।
स्ट्रीट वेंडर्स को मिलेगा डिजिटल ट्रेनिंग
🔸 स्ट्रीट वेंडर्स को डिजिटल लेन-देन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
🔸 वेंडिंग जोन को विकसित किया जाएगा और मार्केट डेवलपमेंट प्लान के तहत बाजारों का विस्तार होगा।
छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो वाली फाइल में पेश किया गया बजट
📌 मेयर मीनल चौबे बजट को पीले रंग की मखमली फाइल में लेकर निगम कार्यालय पहुंचीं।
📌 इस फाइल पर छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो छपी थी, जो संस्कृति और परंपरा के सम्मान का प्रतीक है।
➡️ इस बजट से रायपुर में कितना बदलाव आएगा? अपनी राय कमेंट करें!
📲 https://deshharpal.com/ से जुड़ें और ताज़ा खबरों के लिए हमें Instagram, Twitter और Facebook पर फॉलो करें!