PAL-PAL KI KHABAR HAR PAL

Banner

NE

News Elementor

What's Hot

सलमान खान की ‘सिकंदर’ पर विवाद, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में आई गिरावट

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कुछ लोग इसे पसंद कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। खासकर, ट्रोल्स की तरफ से फिल्म को लेकर निगेटिव कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।

वर्धा नाडियाडवाला ने ट्रोल्स को दिया जवाब

फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्धा नाडियाडवाला भी अब इस विवाद में कूद गई हैं। 2 अप्रैल को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर कुछ पोस्ट शेयर किए, जिनमें उन्होंने ‘सिकंदर’ के हाउसफुल थिएटर्स के वीडियो और पॉजिटिव रिव्यूज को री-शेयर किया।

इसी बीच, एक यूजर ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया, “यही ट्वीट भाई (सलमान) को दिखा देना और कहना कि फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई… जाहिल औरत!” इसके जवाब में वर्धा ने लिखा, “गेट वेल सून!!!” हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि वर्धा ने ट्रोल्स को तीखे शब्दों में जवाब दिया, लेकिन उनके कुछ ट्वीट अब डिलीट हो चुके हैं। ऐसे में यह साफ नहीं हो पाया कि वे ट्वीट असली थे या नहीं।

बॉक्स ऑफिस पर ‘सिकंदर’ की धीमी रफ्तार

फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये की जबरदस्त ओपनिंग ली। ईद के मौके पर दूसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़कर 29 करोड़ रुपये हो गई। लेकिन तीसरे दिन इसका कलेक्शन गिरकर 19.5 करोड़ रुपये रह गया। चौथे दिन तो फिल्म को बड़ा झटका लगा और यह सिर्फ 9.75 करोड़ रुपये ही कमा सकी।

अब तक ‘सिकंदर’ का कुल कलेक्शन 84.25 करोड़ रुपये हो चुका है। हालांकि, आगे इसकी कमाई में और गिरावट आने की आशंका जताई जा रही है।

क्या फिल्म हिट होगी या फ्लॉप?

फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा गर्म है। कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म के पेड रिव्यूज आ रहे हैं, जबकि सलमान खान के फैंस का दावा है कि फिल्म अच्छी चल रही है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर टिक पाएगी या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

खुशखबरी! अब TV, FRIDGE और SMARTPHONE हो सकते हैं सस्ते – चीन से मिल रही 5% की छूट, जानिए वजह

खुशखबरी! अब TV, FRIDGE और SMARTPHONE हो सकते हैं सस्ते – चीन से मिल रही 5% की छूट, जानिए वजह

नई दिल्ली: आम लोगों के लिए राहत की खबर है। आने वाले दिनों में टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और स्मार्टफोन जैसे जरूरी इलेक्ट्रॉनिक सामान की कीमतें घट सकती हैं। इसका फायदा सीधे-सीधे भारतीय ग्राहकों को मिल सकता है। दरअसल, चीन और अमेरिका के बीच चल रहे ट्रेड वॉर (व्यापार युद्ध) का असर अब भारत पर...

Tahawwur Rana Extradition LIVE Updates:दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा विमान, एनआईए मुख्यालय ले जाया जायेगा

रिपोर्ट: देश हरपल न्यूज़ | तारीख: 30 मार्च 2025 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और भारत के वांछित आतंकवादी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाने की लंबी प्रक्रिया के बाद आज आखिरकार प्रत्यर्पित कर लिया गया। राणा को लेकर आ रहा विमान आज सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड...
Donald Trump के 26% टैरिफ

US China Tariff Update: Trump का चीन पर 125% टैरिफ, 75 से ज्यादा देशों को 90 दिनों की राहत |

चीन को राहत नहीं, उल्टा टैरिफ और बढ़ा US China Tariff Update-इस छूट सूची में चीन को शामिल नहीं किया गया है। इसके विपरीत, ट्रंप ने चीन पर लगे टैरिफ को 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया है। इसका सीधा असर यह होगा कि चीन में बना 100 डॉलर का सामान अब अमेरिका में 225...
Jaat Movie Review

Jaat Movie Review: Sunny Deol का Raw Desi Action और Ravana-Style Villain Hooda का Superhit मुकाबला!

Rating: ⭐⭐⭐⭐ (4/5) बॉलीवुड के देसी एक्शन सिनेमा को नई जान देने वाली फिल्म Jaat एक ऐसा एक्सपीरियंस है जो सिनेमाघर से निकलने के बाद भी आपके दिल और दिमाग पर छा जाता है। Sunny Deol की फुल-फॉर्म वापसी, Randeep Hooda का खतरनाक विलेन अवतार और डायरेक्टर Gopichand Malineni की मास-एंटरटेनर स्टोरीटेलिंग—सब मिलकर Jaat को...
Tariff Relief

US ने India को दी 90 दिन की Tariff Relief, PM Modi-Trump Deal से बढ़ेगा ₹500 Billion का Trade

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार संबंधों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर लगाए गए अतिरिक्त आयात शुल्क (Tariffs) पर 90 दिनों की राहत देने का फैसला किया है। इस फैसले का स्वागत करते हुए भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush...