भोपाल। मध्यप्रदेश के 15 वरिष्ठ IAS अधिकारियों को मिड कैरियर ट्रेनिंग के लिए मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी भेजा जा रहा है। यह प्रशिक्षण 12 मई से 6 जून 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इसमें उज्जैन, अशोकनगर और कटनी के पूर्व कलेक्टरों सहित इंदौर, जबलपुर और सतना के अपर कलेक्टर भी शामिल हैं।
राज्य शासन ने सभी चयनित अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए स्वीकृति दे दी है। यह ट्रेनिंग उन अफसरों के लिए अनिवार्य है जिन्होंने अब तक मिड कैरियर ट्रेनिंग नहीं की है और जिनकी सेवानिवृत्ति में एक वर्ष से अधिक का समय बचा है।
इस बार 2012 से 2017 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के 15 IAS अधिकारियों को इस ट्रेनिंग के लिए चुना गया है। राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी ने हाल ही में ऐसे 53 अधिकारियों की सूची जारी की थी, जिन्हें अब तक यह प्रशिक्षण नहीं मिल पाया था। अब इन्हें चरणबद्ध तरीके से ट्रेनिंग में शामिल किया जा रहा है।
ये अधिकारी जाएंगे मसूरी ट्रेनिंग में:
- नीरज कुमार सिंह – संचालक परियोजना, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
- दीपक आर्य – सीईओ, मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण
- सुभाष कुमार द्विवेदी – अपर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग
- एस. कृष्ण चैतन्य – एमडी, भोपाल मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन
- अंजू पवन भदौरिया – सीईओ, जिला पंचायत रायसेन
- शीला दाहिमा – उप सचिव, सहकारिता विभाग
- बिदिशा मुखर्जी – अपर प्रबंध संचालक, एमपी टूरिज्म बोर्ड
- किरोड़ी लाल मीणा – अपर आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास
- गौरव बैनल – अपर कलेक्टर, इंदौर
- मिशा सिंह – अपर कलेक्टर, जबलपुर
- स्वप्निल जी. वानखेड़े – अपर कलेक्टर, सतना
- विवेक कुमार – सीईओ, जिला पंचायत ग्वालियर
- रोहित सिसोनिया – अपर आयुक्त, नगर निगम इंदौर
- राहुल नामदेव धोटे – उप सचिव, नर्मदा घाटी विकास एवं जल संसाधन विभाग
- दिव्यांक सिंह – सीईओ, स्मार्ट सिटी इंदौर
प्रशिक्षण का उद्देश् ( https://deshharpal.com/ )
लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी 2007 से मिड कैरियर ट्रेनिंग आयोजित कर रही है, जिसका उद्देश्य अधिकारियों की मैनेजमेंट स्किल्स, नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक दक्षता को और मजबूत करना है।