मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने मंगलवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। इस बार खंडवा जिले से छैगांवमाखन हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र जयदीप कछाया ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में चौथा स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। जयदीप ने एग्रीकल्चर संकाय से 500 में से 480 अंक अर्जित किए हैं।
किसान का बेटा बना टॉपर, खेती को ही चुना कॅरियर
काल्दाखेड़ी गांव निवासी जयदीप के पिता सुमेरसिंह कछाया एक छोटे किसान हैं, जो महज 1 हेक्टेयर जमीन पर खेती करते हैं। जयदीप ने भी एग्रीकल्चर को ही अपना भविष्य चुना है और इन दिनों इंदौर में रहकर आगे की तैयारी कर रहे हैं। उनकी छोटी बहन आंचल फिलहाल ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ रही हैं।

“पिता ने खेत से दूर रखा, पढ़ाई में पूरा साथ दिया”
देश हरपल से बातचीत में जयदीप ने कहा, “मेरे पिता ने मुझे खेती के काम से दूर रखा और पढ़ाई पर पूरा फोकस करने को कहा।” उन्होंने आगे कहा, “टीचर्स का भी भरपूर सहयोग मिला। छात्र जीवन में सीखने की ललक जरूरी है और माता-पिता व गुरुजन जो कहें, उस पर चलना चाहिए।“
खंडवा का ऐतिहासिक प्रदर्शन
इस बार खंडवा जिले का कुल पास प्रतिशत 83.28% रहा, जो पिछले 5 सालों में सबसे अधिक है। प्रदेशभर में जिला आठवें और नर्मदापुरम संभाग में पहले स्थान पर रहा।
सरकारी स्कूलों ने दिखाया दम
खंडवा के सरकारी स्कूलों ने इस बार 84.63% रिजल्ट देकर प्राइवेट स्कूलों (80.02%) को पीछे छोड़ दिया। सरकारी स्कूलों ने 4.6% बेहतर प्रदर्शन किया, जो शिक्षा में बढ़ते सरकारी सुधार का संकेत है।
पिछले 5 सालों में ऐसा रहा रिजल्ट ( https://deshharpal.com/ )
- 2019-20: 79.12%
- 2020-21: जनरल प्रमोशन
- 2021-22: 75.57%
- 2022-23: 55.40%
- 2023-24: 69.23%
- 2024-25: 83.28% (अनौपचारिक आंकड़ा)