Indian Air Force (IAF) ने हाल ही में “Operation Sindoor” के तहत Pakistan Occupied Kashmir (PoK) और पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर सटीक एयरस्ट्राइक की। इस जवाबी कार्रवाई की कमान विंग कमांडर Vyomika Singh ने संभाली। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के Pahalgam Terror Attack के बाद शुरू किया गया, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे।
क्या है Operation Sindoor?
“ऑपरेशन सिंदूर” भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एक हाई-प्रोफाइल जवाबी कार्रवाई थी। इस अभियान में भारतीय फाइटर जेट्स ने 9 आतंकी कैंप्स को निशाना बनाकर पूरी तरह नष्ट कर दिया। यह हमला आतंकियों और उन्हें समर्थन देने वालों को यह संदेश देने के लिए था कि भारत की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता।
कौन हैं विंग कमांडर Vyomika Singh?
Wing Commander Vyomika Singh भारतीय वायुसेना की एक कुशल महिला अधिकारी हैं, जिन्हें 18 दिसंबर 2019 को फ्लाइंग ब्रांच में परमानेंट कमीशन मिला। अब तक वह 2,500 घंटे से अधिक की उड़ान भर चुकी हैं। वह अपने परिवार की पहली सदस्य हैं जो Armed Forces में शामिल हुईं। उनके नेतृत्व में इस ऑपरेशन की रणनीति बनाई गई और उसका सफल क्रियान्वयन हुआ।
Airstrike का पूरा प्लान और Execution
प्रेस कांफ्रेंस में विंग कमांडर ने बताया कि कैसे इस मिशन को रणनीतिक रूप से तैयार किया गया। आतंकियों की गतिविधियों की सटीक जानकारी मिलने के बाद IAF के पायलटों ने रात के अंधेरे में फाइटर जेट्स की मदद से सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया। मिशन का उद्देश्य था – आतंक को जड़ से खत्म करना और देशवासियों को न्याय दिलाना।
महिलाओं के लिए प्रेरणा बनीं Vyomika Singh
व्योमिका सिंह आज लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने दिखा दिया कि महिलाएं सिर्फ घर तक सीमित नहीं, देश की सीमाएं भी संभाल सकती हैं और युद्ध के मैदान में दुश्मनों को मात दे सकती हैं।
हर ख़बर, हर पल — सिर्फ़ देशहरपल पर!