उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के पास गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गया। इस दुर्घटना में 4 पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे की जानकारी मिलते ही राहत-बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं
Helicopter Crash में कुल 6 लोग सवार थे। हादसे के बाद राज्य आपदा राहत बल (SDRF) और जिला प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। वहीं उत्तरकाशी के जिलाधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
देहरादून से उड़ान भरकर हर्सिल की ओर जा रहा था हेलिकॉप्टर
यह हेलिकॉप्टर देहरादून से उड़ान भरकर हर्सिल हेलीपैड की ओर जा रहा था। हर्सिल पहुंचने के बाद पर्यटकों को सड़क मार्ग से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित गंगनानी ले जाया जाना था। इसी दौरान यह दुखद हादसा हुआ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया शोक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें और शोक संतप्त परिवारों को यह अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को हर संभव मदद दी जाए और दुर्घटना की गहन जांच कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि वे लगातार अधिकारियों से संपर्क में हैं और हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 8, 2025
ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं…
दुर्घटना का कारण जांच के अधीन
फिलहाल हेलिकॉप्टर क्रैश का असली कारण सामने नहीं आया है। जांच एजेंसियां हादसे के पीछे की वजह का पता लगाने में जुटी हैं।
हर ख़बर, हर पल — सिर्फ़ देशहरपल पर!