एक ओर जहां जम्मू-कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पूरी तरह से शांति बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर जयपुर से एक डराने वाली खबर सामने आई है। राजस्थान के जयपुर शहर में मौजूद SAWAI MANSINGH STADIUM को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल को भेजे गए एक ईमेल के जरिए मिली।
खुशखबरी: बॉर्डर पर सब कुछ शांत
हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर और भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण बना हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, न तो कोई घुसपैठ की कोशिश हुई है और न ही सीमा पर कोई तनाव है। यह हमारे जवानों की कड़ी मेहनत और सतर्कता का नतीजा है, जो देशवासियों को सुकून देता है।
जयपुर में आई धमकी से लोग डरे
लेकिन इसी बीच जयपुर से आई एक धमकी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। किसी अनजान शख्स ने राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल को एक ईमेल भेजकर सवाई मान सिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी। यह स्टेडियम देश के प्रमुख खेल मैदानों में से एक है और यहां कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाते हैं।
जांच में जुटी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां
जैसे ही ये ईमेल मिला, पुलिस और खुफिया एजेंसियां तुरंत एक्टिव हो गईं। पूरे स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्पेशल टीम ईमेल भेजने वाले की तलाश में जुट गई है। हालांकि अभी तक धमकी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सतर्कता के तौर पर हर एहतियात बरता जा रहा है।