13 मई 2025 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार को पंजाब के जालंधर स्थित Adampur Airbase का दौरा किया। यह यात्रा हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष विराम (Ceasefire) के कुछ ही दिनों बाद हुई है। दौरे का मुख्य उद्देश्य भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के जवानों का मनोबल बढ़ाना और पाकिस्तान के फर्जी दावों का पर्दाफाश करना था।
PM Modi ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की दी बधाई
PM Modi ने वायुसेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की और हाल ही में संपन्न ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) की सफलता पर उन्हें बधाई दी।
उन्होंने कहा,
“देश को अपने वीर सैनिकों पर गर्व है। हमारी सेनाएं हर संकट में राष्ट्र की रक्षा के लिए तत्पर रहती हैं।”
Sharing some more glimpses from my visit to AFS Adampur. pic.twitter.com/G9NmoAZvTR
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2025
पाकिस्तान के झूठे दावों की खुली पोल
हाल ही में पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके JF-17 फाइटर जेट द्वारा दागी गई मिसाइल ने आदमपुर एयरबेस पर मौजूद भारत के अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान मीडिया को दिखाई गई ताजा तस्वीरों और वीडियो में S-400 सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित और एक्टिव दिखाई दिया। साथ ही MiG-29 फाइटर जेट्स भी तैयार हालत में मौजूद थे।
इससे पाकिस्तान के झूठे प्रचार की पोल खुल गई और भारत ने स्पष्ट कर दिया कि उसकी सैन्य शक्ति पूरी तरह मजबूत और जवाब देने में सक्षम है।
आदमपुर एयरबेस का सामरिक महत्व
आदमपुर एयरबेस भारतीय वायुसेना का उत्तर भारत में दूसरा सबसे बड़ा एयरबेस है, जो भारत-पाक सीमा से लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
यहां से वायुसेना की 47वीं स्क्वाड्रन (Black Archers) संचालित होती है, जो मिग-29 विमान उड़ाती है और दुश्मन के ठिकानों पर त्वरित प्रतिक्रिया देने की क्षमता रखती है।
इतिहास की गौरवशाली विरासत
आदमपुर एयरबेस ने 1965 के भारत-पाक युद्ध में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जब पाकिस्तानी वायुसेना ने इस पर हमला किया था जिसे भारतीय वायुसेना ने सफलतापूर्वक विफल किया।
हर ख़बर, हर पल — सिर्फ़ देशहरपल पर!