कनाडा (Canada) में इतिहास रचते हुए भारतीय मूल की अनीता आनंद (Anita Anand) को देश की पहली हिंदू महिला विदेश मंत्री (First Hindu Woman Foreign Minister of Canada) नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (Mark Carney) द्वारा हाल ही में किए गए कैबिनेट फेरबदल (Cabinet Reshuffle) में उन्हें यह ऐतिहासिक जिम्मेदारी सौंपी गई।
भगवद गीता पर रखकर ली शपथ – Cultural Identity की मिसाल
अनीता आनंद ने भगवद गीता (Bhagavad Gita) पर हाथ रखकर शपथ ली, जो उनकी भारतीय सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक आस्था को दर्शाता है। यह कदम ना केवल उनके व्यक्तिगत मूल्यों का प्रतीक है, बल्कि कनाडा की विविधता (Diversity) को भी सम्मान देता है।
I am honoured to be named Canada’s Minister of Foreign Affairs. I look forward to working with Prime Minister Mark Carney and our team to build a safer, fairer world and deliver for Canadians. pic.twitter.com/NpPqyah9k3
— Anita Anand (@AnitaAnandMP) May 13, 2025
Indian-Origin Anita Anand: भारतीय जड़ों से कनाडा की राजनीति तक
अनीता का जन्म केंटविल, नोवा स्कोटिया (Kentville, Nova Scotia) में हुआ था। उनके माता-पिता भारत से कनाडा आकर बसे थे — मां पंजाब से और पिता तमिलनाडु से थे। उन्होंने क्वीन यूनिवर्सिटी, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, डालहौजी यूनिवर्सिटी और टोरंटो यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की। राजनीति में आने से पहले अनीता टोरंटो यूनिवर्सिटी में कानून की प्रोफेसर थीं।
Anita Anand का Political Career
राजनीति में अनीता आनंद का सफर बहुत प्रेरणादायक रहा है। वह पहले कनाडा की:
- Public Services and Procurement Minister
- National Defence Minister
- Transport Minister
रह चुकी हैं। अब उन्हें Foreign Affairs Ministry की कमान सौंपी गई है।
Canada की Foreign Policy में नया मोड़
उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब कनाडा को अमेरिका, चीन और अन्य वैश्विक शक्तियों के साथ संबंधों को मजबूत करने की चुनौती है। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के संभावित दोबारा सत्ता में आने से ट्रेड और सिक्योरिटी पॉलिसी में बदलाव की संभावना है, जिससे अनीता आनंद को रणनीतिक संतुलन बनाना होगा।
हर ख़बर, हर पल — सिर्फ़ देशहरपल पर!