भोपाल में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने मचाई तबाही
भोपाल के खजूरी सड़क इलाके में शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे एक भयंकर road accident हुआ। तेज रफ्तार कार पहले सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराई और फिर बिजली के lamp post से जा टकराई। इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान और घायल की हालत
मृतकों की पहचान प्रीत आहूजा, सत्यम डाबी और पंकज सिसोदिया के रूप में हुई है। प्रीत आहूजा कपड़ों की दुकान के मालिक थे और सत्यम वहां सहायक के रूप में काम करते थे। घायल चौथे व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस जांच जारी, ड्राइवर की पहचान नहीं हो सकी
पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त कार कौन चला रहा था, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। मामले की जांच जारी है। वहीं, राहत कार्य में देरी की वजह से आपातकालीन सेवाओं की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हैं।
हर ख़बर, हर पल — सिर्फ़ देशहरपल पर!