/ May 24, 2025

PAL-PAL KI KHABAR HAR PAL

Banner 2

NE

News Elementor

What's Hot

Cross-Border Marriage Crisis: अब फस गयी पाकिस्तान में ब्याही महिलाएं

Table of Content

नई दिल्ली।
Pahalgam Terror Attack के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों की खाई और चौड़ी हो गई है। इस बार सिर्फ राजनयिक बयानबाज़ी नहीं हुई, Diplomatic Fallout इतना गहरा है कि दोनों देशों की सरकारों ने एक-दूसरे के नागरिकों को फौरन देश छोड़ने का आदेश दे दिया है। लेकिन इस एक फैसले ने एक अनदेखी Fault Line को सबके सामने उजागर कर दिया है—उन भारतीय महिलाओं की, जिन्होंने पाकिस्तानियों से शादी की थी।

इनमें से अधिकांश महिलाएं जम्मू-कश्मीर और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों से हैं, जो कभी प्यार तो कभी धोखे में सीमा पार चली गई थीं। अब जबकि दोनों देशों के बीच तनातनी चरम पर है, तो पाकिस्तान सरकार ने उन्हें वापसी देने से इनकार कर दिया है। भारत सरकार की तरफ से उन्हें अपने वीज़ा या निवास को लेकर स्पष्ट निर्देश नहीं मिल रहे हैं, जिससे वे Legal Limbo में फंस गई हैं।

Cross-Border Marriage Crisis: पाकिस्तान से रिश्ता, भारत में शक

भारत में इन महिलाओं को दोहरी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है—एक तरफ वे कानूनी मान्यता के लिए संघर्ष कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उन पर पाकिस्तानी जासूसी एजेंसियों से जुड़े होने का शक किया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि ऐसे मामलों में महिलाएं कई बार अनजाने में या मजबूरी में Spy Tools बन जाती हैं।

Social और National Security Concern बनती महिलाएं
जानकारों का मानना है कि ऐसे मामलों में कई बार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI इन महिलाओं का इस्तेमाल ‘स्लीपर सेल’ या ‘soft espionage’ के लिए करती है। उन्हें भारत भेज कर संवेदनशील इलाकों में बसाया जाता है।
जब ये महिलाएं लौटती हैं, तो उनके पास Pakistan की रहन-सहन, नेटवर्क और विचारधारा का असर होता है, जो आगे जाकर भारत की सुरक्षा नीति के लिए चिंता बन सकता है।

Nikhil

catalystbpl@gmail.com https://www.deshharpal.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Daily Horoscope

24 मई 2025 शनिवार| (Saturday)| दैनिक राशिफल (Daily Horoscope)

मेष (Aries ♈) – घरेलू मामलों में उलझन रह सकती है। वृषभ (Taurus ♉) – धन संचित करने का उत्तम समय। मिथुन (Gemini ♊) – नौकरी में तनाव, पर समाधान मिलेगा। कर्क (Cancer ♋) – गुप्त शत्रु सक्रिय हो सकते हैं। सिंह (Leo ♌) – निर्णय सोच-समझकर लें। कन्या (Virgo ♍) – भाग्य का साथ...
Encounter

Chhattisgarh मुठभेड़ वांछित नक्सली नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराज Encounter में ढेर – Naxal Commander Killed

छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में माओवाद के खिलाफ चलाए जा रहे सबसे बड़े ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 21 मई 2025 को अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़ (Encounter) में भारत का सबसे वांछित नक्सली (Most Wanted Naxal) कमांडर नंबाला केशव राव उर्फ बसवराज (Nambala Keshav Rao alias Basavaraj) मारा...
Navankur Chaudhary news, Yatri Doctor controversy

Pak Embassy Party Controversy: Jyoti Malhotra केस में “यात्री डॉक्टर” से भी पूछताछ करेगी हरियाणा पुलिस

Pak Embassy Party Controversy – पाकिस्तानी दूतावास में आयोजित एक पार्टी में शामिल होने और पाकिस्तान की जासूसी Pak Embassy के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ फोटो वायरल होने के बाद, हरियाणा के यूट्यूबर नवांकुर चौधरी पुलिस के रडार पर आ गए हैं। नवांकुर ‘Yatri Doctor’ नाम से यूट्यूब पर फेमस हैं...

एम्बुलेंस चालक और वार्ड बॉय के बीच मारपीट का वीडियो:गुना में मरीज को ले जाने की बात पर विवाद; ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग

गुना जिला अस्पताल में मरीजों की सेवा में लगे कर्मचारियों के बीच ही गुरुवार देर रात जमकर हंगामा हो गया। रात करीब 1 बजे अस्पताल के अंदर एक प्राइवेट एम्बुलेंस चालक और वार्ड बॉय के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक जा पहुंचा। इस पूरी घटना का वीडियो अब सामने आया है,...

वन-वे पर ऑटो-रिक्शा को एंट्री देने की मांग:सागर में चालकों ने हड़ताल की चेतावनी दी; रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे

शहर के मोतीनगर चौराहे से तीनबत्ती तिराहे तक के मार्ग को वन-वे घोषित करने के फैसले का विरोध अब तेज हो गया है। इस मार्ग पर तीन और चार पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है, जिससे सबसे ज्यादा परेशानी ऑटो चालकों और आम लोगों को हो रही है। कलेक्टर ऑफिस पहुंचे...