हरियाणा के हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां की मशहूर YouTuber ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी (Pakistan Spy) करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), मिलिट्री इंटेलिजेंस (MI), और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) द्वारा की जा रही है।
ISI एजेंट से जुड़ी व्हाट्सएप चैट्स से खुलासा
सूत्रों के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा YouTuber के व्हाट्सएप चैट्स में ISI अधिकारी अली हसन के साथ लगातार बातचीत सामने आई है। इन चैट्स में अली हसन ने अटारी बॉर्डर पर मौजूद अंडरकवर भारतीय एजेंट्स की जानकारी मांगी थी। इतना ही नहीं, पाकिस्तान यात्रा के दौरान ज्योति के लिए लाहौर के एक फाइव-स्टार होटल में ठहरने और सिक्योरिटी की व्यवस्था भी ISI ने की थी।
विदेश यात्राओं के दौरान दी गई संवेदनशील जानकारी
ज्योति पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि चीन, बांग्लादेश और दुबई की भी यात्राएं कर चुकी है। जांच एजेंसियों का दावा है कि इन यात्राओं के दौरान वह भारत से जुड़ी संवेदनशील और गोपनीय जानकारियां विदेशी एजेंसियों को भेज रही थी।
डिजिटल प्लेटफॉर्म से जासूसी का नया तरीका
यह केस भारत में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के जरिए हो रही जासूसी का ताजा उदाहरण है। ISI जैसे दुश्मन संगठन अब डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर भारत के खिलाफ जासूसी के नए तरीके अपना रहे हैं।
हर ख़बर, हर पल — सिर्फ़ देशहरपल पर!