दक्षिण एशिया में तनाव एक बार फिर चरम पर है। जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम आतंकी हमले के बाद जहां India में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है, वहीं बांग्लादेश से आया एक बयान भारत के लिए नई चुनौती बनता नजर आ रहा है।
बांग्लादेश के अंतरिम नेता मुहम्मद यूनुस के करीबी और रिटायर्ड मेजर जनरल ए.एल.एम. फजलुर रहमान ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया, तो बांग्लादेश को भारत के पूर्वोत्तर राज्यों (Northeast India) पर कब्जा कर लेना चाहिए।
बांग्लादेश-चीन गठजोड़ की वकालत
जनरल रहमान ने कहा कि बांग्लादेश को इस रणनीति को अंजाम देने के लिए चीन (China) के साथ सैन्य गठबंधन (Military Alliance) पर विचार करना चाहिए। उनका दावा है कि भारत के पूर्वोत्तर राज्य “landlocked” हैं, यानी वे समुद्र से कटे हुए हैं, और इन क्षेत्रों के लिए बांग्लादेश ही एकमात्र समुद्री मार्ग है। इसलिए, उन्होंने बांग्लादेश को “समुद्र का गार्डियन” करार दिया।
🇮🇳 भारत का जवाब – पूर्वोत्तर क्षेत्र बनेगा Connectivity Hub
भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इन बयानों को लेकर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत का पूर्वोत्तर क्षेत्र अब सिर्फ सीमित भूभाग नहीं, बल्कि BIMSTEC जैसे क्षेत्रीय मंचों के तहत एक Connectivity Hub के रूप में विकसित हो रहा है। भारत वहां इंफ्रास्ट्रक्चर और रोड कनेक्टिविटी बढ़ा रहा है जिससे दक्षिण एशियाई देशों के बीच सहयोग मजबूत हो सके।
India-बांग्लादेश रिश्तों में तनाव
यह बयान उस समय आया है जब भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते पहले से ही तनावपूर्ण हैं। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत में शरण लिए हुए हैं। वहीं, बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर भी भारत ने चिंता जताई है।
DeshHarpal पर पढ़ें देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर।