Jammu-Kashmir Terror Attack in Pahalgam- जम्मू-कश्मीर के शांत और सुरम्य पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने एक बार फिर घाटी की शांति को खून से लाल कर दिया। आतंकियों ने ‘मिनी स्विट्ज़रलैंड’ कहे जाने वाले बैसारन घाटी में टूरिस्ट्स को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए। यह हमला 2019 के पुलवामा अटैक के बाद का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।
हनीमून पर आए थे शुभम, नाम पूछकर सिर में मारी गोली
घटना मंगलवार दोपहर करीब 2:45 बजे की है। यूपी से आए शुभम द्विवेदी अपने honeymoonपर पत्नी के साथ पहलगाम पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकियों ने उनसे नाम पूछा और जैसे ही उन्होंने अपना नाम बताया, तुरंत सिर में गोली मार दी। शुभम की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। उनकी पत्नी इस हादसे के बाद बेसुध हालत में है।
लोकल पुलिस की वर्दी में थे आतंकी, जबरन पढ़वाया ‘कलमा’
पुणे से पहलगाम घूमने आईं आसावरी ने आजतक से बातचीत में बताया कि हमलावर लोकल पुलिस की वर्दी में और मास्क लगाए हुए थे। उन्होंने पर्यटकों, खासकर हिंदू यात्रियों से जबरन ‘कलमा’ पढ़वाने की कोशिश की, और जो नहीं पढ़ पाए, उन्हें गोली मार दी। आसावरी ने रोते हुए बताया कि “मेरे सामने मेरे पापा को तीन गोलियां मारी गईं, और वो वहीं गिर पड़े।”
Jammu-Kashmir Terror Attack in Pahalgam: लश्कर-ए-तैयबा ने ली हमले की जिम्मेदारी
हमले के कुछ घंटों बाद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। शुरू में प्रशासन ने केवल 1 मौत की पुष्टि की थी, लेकिन करीब 4 घंटे बाद मीडिया रिपोर्ट्स में 26 मौतों की पुष्टि हुई।
मारे गए पर्यटकों के नाम (राज्यवार सूची)
- शुभम द्विवेदी (उत्तर प्रदेश)
- मनुज नाथ, शिवम मोगा (कर्नाटक)
- हिमांशी नरवाल, लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (हरियाणा)
- दिलीप डेसले, अतुल मोहने, संजय लेले (महाराष्ट्र)
- मनीष रंजन (हैदराबाद)
- दिनेश मिरानिया (छत्तीसगढ़)
- सैयद हुसैन शाह (अनंतनाग)
- सुदीप नेवपाने (नेपाल)
- बिटन अधकेरी उधवानी कुमार (यूएई)
- रामचंद्रन, शलिंदर कल्पिया, हिम्मत कलाथय, प्रशांत कुमार आदि।
घायलों की सूची
- विनो भट्ट (गुजरात)
- एस. बालचंद्रू (महाराष्ट्र)
- अभिजवन राव (कर्नाटक)
- संतरू (तमिलनाडु)
- साहसी कुमारी (ओडिशा)
- डॉ. परमेश्वर, माणिक पाटिल, रिनो पांडे
सुरक्षा व्यवस्था और राजनीतिक हलचल
- गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से सीधे श्रीनगर पहुंचे और राजभवन में सेना व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी से बातचीत कर हालात की जानकारी ली।
- NIA की टीम बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू करेगी।
- जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बुधवार को ‘जम्मू बंद’ का आह्वान किया।
- दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पर्यटकों के लिए हेल्पलाइन नंबर
- अनंतनाग पुलिस हेल्पलाइन: 9596777669, 01932225870
- WhatsApp हेल्पलाइन: 9419051940
- श्रीनगर पुलिस इमरजेंसी नंबर: 0194-2457543, 0194-2483651
- ADC श्रीनगर आदिल फरीद: 7006058623
घाटी की शांति पर फिर सवाल
जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं अब एक बार फिर हिंदुओं और टूरिज्म को निशाना बना रही हैं, जो राज्य की अर्थव्यवस्था और सामाजिक सद्भावना के लिए बड़ा खतरा है। पहलगाम जैसे सुरक्षित माने जाने वाले टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर हमला बताता है कि अब आतंकियों की रणनीति बदल गई है।
👉 Desh Harpal इस हृदयविदारक घटना की कड़ी निंदा करता है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।
सरकार से मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त से सख्त सजा दी जाए।