भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक अभूतपूर्व सैन्य कार्रवाई करते हुए “ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)” को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। यह अब तक की सबसे बड़ी cross-border surgical strike मानी जा रही है, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।
क्या है ऑपरेशन सिंदूर (What is Operation Sindoor)?
ऑपरेशन सिंदूर एक विशेष सैन्य मिशन है, जिसे भारतीय सेना ने अत्यंत गोपनीयता और सटीक योजना के तहत अंजाम दिया। यह मिशन आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति का प्रतीक है।
24 मिसाइल, 25 मिनट – जब कांप उठा पाकिस्तान
भारतीय सेना ने Surgical Strike महज़ 25 मिनट के भीतर 24 मिसाइलों से हमला किया। इस ऑपरेशन में जिन स्थानों को टारगेट किया गया, उनमें शामिल हैं:
- मुजफ्फराबाद
- कोटली
- बहावलपुर
- रावलाकोट
- चकस्वारी
- भीमबर
- नीलम वैली
- झेलम
- चकवा
बड़े आतंकी संगठनों पर सीधा वार
इस मिशन में भारत ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT), जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे खतरनाक आतंकी संगठनों के ठिकानों को ध्वस्त किया। सरकारी सूत्रों के अनुसार:
- 70 आतंकी मारे गए
- 60 से अधिक घायल हुए
सैटेलाइट तस्वीरों में दिखी तबाही
अंतरराष्ट्रीय सैटेलाइट कंपनी Maxar Technologies द्वारा जारी उपग्रह चित्रों (Satellite Images) में ऑपरेशन के बाद की भारी तबाही साफ दिखाई दे रही है। खासतौर पर मुरिदके स्थित आतंकी कैंप की तस्वीरों में बर्बादी का साफ सबूत मिला है।
हर ख़बर, हर पल — सिर्फ़ देशहरपल पर!