PAL-PAL KI KHABAR HAR PAL

Banner 2

NE

News Elementor

What's Hot

Pahalgam आतंकी हमला: JD Vance का Pakistan पर बड़ा बयान, India से शांतिपूर्ण जवाब की उम्मीद

Table of Content

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर अमेरिका ने सख्त रुख अपनाया है।

पाकिस्तान को घेरते हुए बोले जेडी वेंस

अमेरिकी उपराष्ट्रपति JD Vance ने कहा कि पाकिस्तान को, जहां तक वह इस हमले के लिए जिम्मेदार है, भारत के साथ मिलकर आतंकियों की तलाश में पूरा सहयोग करना चाहिए। उन्होंने यह भी आशा जताई कि भारत का जवाब ऐसा हो जो क्षेत्रीय तनाव को और न बढ़ाए।

“हम उम्मीद करते हैं कि भारत इस हमले का जवाब सोच-समझकर देगा ताकि कोई बड़ा क्षेत्रीय संघर्ष न हो। साथ ही पाकिस्तान, अगर वह किसी भी रूप में जिम्मेदार है, तो उसे भारत के साथ मिलकर इन आतंकियों को ढूंढने और सज़ा दिलाने में सहयोग करना चाहिए,” वेंस ने यह बात एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में फॉक्स न्यूज से कही।

गौरतलब है कि जब यह हमला हुआ, उस समय JD Vance अपने परिवार के साथ भारत यात्रा पर थे। उन्होंने तुरंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कॉल कर इस क्रूर हमले की कड़ी निंदा की और मारे गए लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जानकारी दी कि वेंस ने मोदी से बात करते हुए कहा कि “अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और आतंकवाद के खिलाफ इस साझा लड़ाई में हरसंभव सहायता देने को तैयार है।”

JD Vance ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भी भावुक पोस्ट करते हुए लिखा,
“उषा और मैं पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए संवेदना व्यक्त करते हैं। भारत की सुंदरता और इसके लोगों की गर्मजोशी से हम बेहद प्रभावित हुए हैं। इस भयानक समय में हमारी प्रार्थनाएं भारत के साथ हैं।”

आतंकियों का निशाना बना ‘मिनी स्विट्जरलैंड’

यह आतंकी हमला बैसारन घाटी में हुआ, जो अपनी हरी-भरी वादियों और पहाड़ियों के कारण ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर है। हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल है, जबकि दर्जनों घायल हुए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही गोलियों की आवाजें गूंजीं, पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गई। लेकिन खुला मैदान होने की वजह से वे कहीं छिप नहीं पाए और कई जानें चली गईं।

भारत का सख्त जवाब: सिंधु जल संधि निलंबित

इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। दशकों पुरानी सिंधु जल संधि को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया है, और भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा जा रहा है।

इसके साथ ही भारतीय सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और आतंकियों की तलाश जारी है।

यह हमला अनुच्छेद 370 हटने के बाद का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

DeshHarpal पर पढ़ें देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

NITI Aayog

नीति आयोग (NITI Aayog) पर Jairam Ramesh का हमला, BJP ने Congress पर बोला तीखा हमला

कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) द्वारा नीति आयोग (NITI Aayog) को “अयोग्य” कहे जाने पर सियासी घमासान मच गया है। रमेश ने नीति आयोग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का “ढोल बजाने वाला” मंच बताया और आरोप लगाया कि यह संस्था संघीय ढांचे (federal structure) की भावना के खिलाफ काम कर रही है।...
Spy Network Exposed

Spy Network Exposed: Delhi Highcourt ने देशद्रोह के आरोपी को जमानत देने से किया इनकार

नई दिल्ली: भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक बेहद गंभीर मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने देशद्रोह और जासूसी के आरोपों का सामना कर रहे आरोपी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। आरोपी पर आरोप है कि वह एक अंतरराष्ट्रीय जासूसी नेटवर्क (Spy Network) का हिस्सा था, जिसने भारतीय सशस्त्र बलों की गोपनीय...
Shubman Gill Named New India Test Captain : इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान

Shubman Gill Named New India Test Captain इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम को नया टेस्ट कप्तान मिल गया है। युवा बल्लेबाज Shubman Gill को इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है। यह मौका उनके लिए सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक सपना पूरा होने जैसा है। ऋषभ पंत को उप-कप्तान की भूमिका टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया...
RBI

RBI Economic Capital Framework बदला आरबीआई ने आर्थिक पूंजी ढांचे में किए बड़े बदलाव

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अपने Economic Capital Framework (ECF) यानी आर्थिक पूंजी ढांचे में बड़ा संशोधन किया है। यह बदलाव न केवल केंद्रीय बैंक की वित्तीय स्थिरता को मजबूत करेगा, बल्कि सरकार को मिलने वाले अधिशेष (Surplus) को भी प्रभावित करेगा। आइए जानते हैं इस नए बदलाव से जुड़ी पूरी जानकारी। क्या है RBI...
Gold and Silver Prices Jump This Week: Gold up by ₹3170, Silver Rises ₹2303 per Kg

Gold and Silver Prices Jump This Week: Gold up by ₹3170, Silver Rises ₹2303 per Kg

इस हफ्ते Gold और Silver दोनों के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। सोने की चमक और चांदी की रौनक दोनों ने ही लोगों को चौंका दिया। सप्ताह की शुरुआत के मुकाबले सोने की कीमत में ₹3170 का इज़ाफा हुआ है। अब 10 ग्राम सोने का दाम ₹95471 हो गया है। ये तेजी...