भारत में Tesla के प्रवेश को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। Elon Musk की अगुवाई वाली Tesla Inc. ने भारत में अपने पहले इलेक्ट्रिक कार मॉडल की बुकिंग करने वाले ग्राहकों को रिफंड देना शुरू कर दिया है। 2016 में जिन ग्राहकों ने Model 3 के लिए एडवांस बुकिंग की थी, उन्हें अब कंपनी बुकिंग राशि लौटा रही है।
क्यों लौटाए जा रहे हैं पैसे?
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, यह रिफंड उस वजह से हो रहा है क्योंकि Tesla अब अपने पुराने Model 3 वर्जन को बंद कर रही है। वहीं, कंपनी द्वारा भेजे गए ईमेल्स से यह संकेत भी मिल रहा है कि भारत में अपने ऑपरेशन्स को लेकर एक नई रणनीति पर काम कर रही है।
कंपनी की ओर से ग्राहकों को भेजे गए ईमेल में लिखा है:
“हम फिलहाल आपकी बुकिंग राशि वापस करना चाहते हैं। जब हम भारत में अपने ऑफर्स को अंतिम रूप देंगे, तब हम फिर से आपसे संपर्क करेंगे। हमें उम्मीद है कि हमारे लॉन्च और डिलीवरी के समय आप हमारे साथ फिर जुड़ेंगे।”
भारत में Tesla की एंट्री अब ज्यादा दूर नहीं?
Tesla द्वारा भारत में पुरानी बुकिंग्स का रिफंड करना इस ओर इशारा करता है कि कंपनी जल्द ही यहां नए मॉडल्स के साथ दोबारा दस्तक दे सकती है। खास बात यह है कि ये ईमेल्स Tesla के आधिकारिक डोमेन से भेजे गए हैं, जो इस संभावित एंट्री को और मजबूत आधार देते हैं।
इसके अलावा Elon Musk ने हाल ही में X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट कर यह ऐलान किया कि वे 2024 के अंत तक भारत की यात्रा करेंगे। यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है, जिसमें कारों पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम करने की संभावना जताई जा रही है।
भारत के EV मार्केट में बड़ा बदलाव ला सकती है
अगर भारत सरकार टैरिफ स्ट्रक्चर को Tesla जैसी कंपनियों के लिए आसान बनाती है, तो यह देश के EV सेक्टर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। एक तरफ जहां भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ रही है, वहीं ग्लोबल ब्रांड की एंट्री से भारतीय ग्राहकों को और विकल्प मिलेंगे।
हालांकि इसका असर घरेलू ऑटो कंपनियों पर भी पड़ सकता है, जो देश में लाखों लोगों को रोजगार देती हैं।
वैश्विक चुनौतियों के बीच भारत बना Tesla की नई उम्मीद
गौरतलब है कि पिछले साल Tesla की वैश्विक डिलीवरी में एक दशक में पहली बार गिरावट आई थी। वहीं, चीन की BYD जैसी कंपनियां के लिए सीधी चुनौती बन रही हैं। ऐसे में भारत जैसे बड़े और उभरते बाजार में Tesla की एंट्री कंपनी की रणनीति में अहम भूमिका निभा सकती है।