Donald Trump ने Tim Cook से कहा – भारत में Apple की फैक्ट्री मत लगाओ, India खुद अपना ख्याल रख लेगा
अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump एक बार फिर अपने बेबाक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने दुनिया की मशहूर टेक कंपनी Apple के CEO Tim Cook से सीधी बात करते हुए कहा है – “मैं नहीं चाहता कि आप भारत में Apple के प्रोडक्ट बनाएं।”
Donald Trump ने कहा कि वे चाहते हैं कि अमेरिकी कंपनियां अमेरिका में ही प्रोडक्ट बनाएं ताकि यहां लोगों को रोजगार मिले। उन्होंने साफ शब्दों में कहा – “मैं नहीं चाहता कि आप भारत में फैक्ट्री लगाएं। भारत खुद अपना ख्याल रख सकता है।”
Donald Trump क्यों नहीं चाहते फैक्ट्रियां भारत में लगें?
Donald Trump ने हमेशा से ‘America First’ पॉलिसी को बढ़ावा दिया है। उनका मानना है कि जब बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे Apple अपने प्रोडक्ट भारत या चीन में बनाती हैं, तो अमेरिका के लोगों को नौकरियां नहीं मिल पातीं।
उन्होंने कहा – “हमारे देश में बहुत टैलेंट है, फिर भी हमारी कंपनियां विदेशों में प्रोडक्ट बनवा रही हैं। ये गलत है। हमें अपने लोगों का ध्यान रखना चाहिए।”
भारत पर Donald Trump का बयान
ट्रम्प ने भारत को लेकर कुछ कड़े शब्द जरूर कहे, लेकिन उनके बयान का मकसद था कि अमेरिका को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए। उन्होंने कहा – “भारत अपना ध्यान खुद रख लेगा। हमें अपने देश की चिंता करनी चाहिए।”
क्या होगा Apple की रणनीति का?
Apple पहले से भारत में iPhone जैसे प्रोडक्ट बनवाने लगा है। खासकर मोदी सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ योजना के तहत Apple की कई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स भारत में स्थापित हुई हैं। अब ट्रम्प के बयान के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि Tim Cook और Apple क्या फैसला लेते हैं।