IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले महज़ 14 वर्षीय Vaibhav Suryavanshi को Team India U-19 में शामिल कर लिया गया है। वह अब England Tour 2025 के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा होंगे। इस टीम की कप्तानी 17 वर्षीय Ayush Mhatre को सौंपी गई है, जो मुंबई के उभरते हुए ओपनर बल्लेबाज हैं।
Vaibhav Suryavanshi का IPL 2025 में धमाल
राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू IPL सीज़न में सभी को चौंका दिया। उन्होंने 7 मैचों में 206.55 की स्ट्राइक रेट से कुल 252 रन बनाए। उनके कुछ यादगार प्रदर्शन इस प्रकार हैं:
- गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन
- चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 33 गेंदों में 57 रन
उनकी बल्लेबाज़ी में जोश के साथ परिपक्वता भी देखने को मिली, जिसने क्रिकेट एक्सपर्ट्स का ध्यान अपनी ओर खींचा। क्रिकेट जगत में उन्हें भारत का अगला बड़ा सितारा माना जा रहा है।
Ayush Mhatre होंगे कप्तान
इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित अंडर-19 टीम की कमान Ayush Mhatre को दी गई है। आयुष घरेलू क्रिकेट में अपने दमदार खेल और कप्तानी कौशल के लिए जाने जाते हैं। बीसीसीआई ने युवा प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय अनुभव देने के उद्देश्य से यह टीम तैयार की है।
England Tour 2025: युवाओं के लिए बड़ा मौका
इंग्लैंड का दौरा भारतीय युवा खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा मौका होगा जहां वे विदेशी परिस्थितियों में खुद को साबित कर सकेंगे। इससे उन्हें भविष्य में सीनियर टीम में जगह बनाने का मार्ग भी मिल सकता है।
हर ख़बर, हर पल — सिर्फ़ देशहरपल पर!