नई दिल्ली: टेलीविजन एक्ट्रेस युविका चौधरी हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट ‘आबरा का डाबरा’ में नजर आईं। इस शो में युविका ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं पर भी खुलकर बात की। बातचीत के दौरान पारस छाबड़ा ने युविका की कुंडली का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी कुंडली में संत बनने का योग है। इस पर युविका ने कहा कि बहुत जल्द तो नहीं, लेकिन भविष्य में समाज सेवा के लिए खुद को समर्पित करने का विचार है।
पारस ने इस पर मजाक में कहा कि जब युविका की बच्ची बड़ी हो जाएगी, तब वो सेवा का काम करेंगी। युविका ने हां में जवाब देते हुए कहा कि सांसारिक जीवन भी बहुत जरूरी है, क्योंकि यह आपको बहुत कुछ सिखाता है। उन्होंने कहा कि मां बनने के बाद जिंदगी को एक नए नजरिए से देखने का मौका मिला है। रिश्तों और माता-पिता की अहमियत अब और भी ज्यादा महसूस होती है।
युविका ने आगे कहा कि बदलाव और संघर्ष जिंदगी के जरूरी हिस्से हैं। उन्होंने कहा, “बिना दर्द के आप बेहतर नहीं हो सकते।” पारस ने भी युविका के सेवा भाव को सराहते हुए कहा कि उन्होंने अभी तक शादी नहीं की, ताकि सेवा के लिए समय निकाल सकें।
युविका चौधरी के इस खुलासे के बाद फैंस में उनकी सोच को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बातों को खूब सराहा जा रहा है।