भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ हार (India vs Australia Test Series) के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (Test Retirement) लेने के संकेत दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली ने BCCI से कहा है कि वह अब “Done” हैं और रेड-बॉल क्रिकेट से आगे नहीं खेलना चाहते।
BCCI ने कप्तानी का प्रस्ताव किया अस्वीकार
सूत्रों के अनुसार, रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद कोहली ने अस्थायी तौर पर कप्तानी संभालने की पेशकश की थी। लेकिन, हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और बीसीसीआई ने यह प्रस्ताव खारिज कर दिया। बोर्ड का मानना है कि अब टीम को एक युवा कप्तान (Young Captain) की ज़रूरत है जो अगले World Test Championship साइकिल में टीम को आगे ले जा सके।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में कमजोर प्रदर्शन
विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरा प्रदर्शन के लिहाज़ से बेहद साधारण रहा। उन्होंने चार टेस्ट मैचों में कुल 190 रन बनाए, जिसमें एकमात्र शतक पर्थ टेस्ट में आया। लेकिन लगातार ऑफ स्टंप के बाहर गेंदों पर उनकी कमजोरी फिर उजागर हुई, जो उनके भविष्य पर सवाल खड़े कर रही है।
BCCI चाहता है कोहली इंग्लैंड सीरीज़ में खेलें
भले ही Virat Kohli ने संन्यास की ओर इशारा किया हो, लेकिन बीसीसीआई चाहता है कि वह 20 जून से शुरू हो रही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ (India vs England Test Series 2025) में खेलें। इस सीरीज़ को भारतीय टेस्ट क्रिकेट के पुनर्निर्माण की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।
टेस्ट क्रिकेट को बड़ा झटका हो सकता है
यदि Virat Kohli टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते हैं, तो यह न सिर्फ भारतीय टीम के लिए बल्कि पूरी दुनिया के टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट (Test Cricket Format) के लिए एक बड़ा नुकसान होगा। कोहली के फैंस और क्रिकेट प्रेमी अब उनके अंतिम फैसले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
हर ख़बर, हर पल — सिर्फ़ देशहरपल पर!