PAL-PAL KI KHABAR HAR PAL

Banner 2

NE

News Elementor

What's Hot

Missile Testing :India -Pakistan के बीच तनाव, भारत ने समुद्री मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया

Table of Content

🔴 Breaking: Visa Suspension, Border Tension, Missile Testing – भारत-पाक के बीच फिर तनाव बढ़ा

नई दिल्ली | 24 अप्रैल 2025
Visa Services Suspended – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सभी वीज़ा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार, 27 अप्रैल 2025 से सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए जाएंगे। जिन लोगों को मेडिकल वीज़ा जारी हुआ है, उन्हें भी 29 अप्रैल 2025 तक भारत छोड़ना होगा।

सरकार ने भारतीय नागरिकों को भी avoid travelling to Pakistan की सलाह दी है। इस फैसले के बाद पंजाब के अटारी बॉर्डर पर वीजा लेकर आए पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी की तस्वीरें सामने आई हैं।

Military Movement & Missile Testing:
पाकिस्तान की किसी भी संभावित कार्रवाई के मद्देनजर भारत ने अपनी सैन्य तैयारियों को तेज कर दिया है। गुरुवार दोपहर भारतीय नौसेना के युद्धपोत INS Surat से समुद्री मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। यह surface-to-sea missile test भारत की जवाबी क्षमता का स्पष्ट संकेत है। दूसरी ओर, Pakistan Air Force ने रातभर कराची एयरबेस से 18 फाइटर जेट्स को भारत से सटे इलाकों की ओर तैनात किया।

इसके अलावा पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल के बीच अपने EEZ क्षेत्र में surface-to-surface missile test की नोटिफिकेशन भी जारी की थी। साफ है कि भारत की प्रतिक्रिया का डर पड़ोसी देश पर हावी है।

Government Actions & Political Consensus:
हालात की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने शाम 6 बजे संसद भवन में all-party meeting बुलाई है जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इस मीटिंग में राहुल गांधी समेत सभी प्रमुख दलों के नेता शामिल होंगे।

वहीं, विदेश मंत्रालय में कई देशों के राजदूतों के साथ हाई-लेवल मीटिंग चल रही है, जिसमें जर्मनी, जापान जैसे प्रमुख देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं। रूस की सरकारी मीडिया एजेंसी RT (Russia Today) ने दावा किया है कि भारत “कुछ बड़ा कदम उठाने वाला” है।

Security Updates:

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राष्ट्रपति से मिलकर पहुलगाम हमले की जानकारी साझा की
  • केंद्र सरकार ने Pakistan Government के X (Twitter) हैंडल को भारत में बैन कर दिया है।
  • US State Department ने जम्मू-कश्मीर को लेकर अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है।
  • श्रीनगर में दुकानदारों ने काले झंडे लगाकर हमले के विरोध में प्रदर्शन किया है।

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शुक्रवार को श्रीनगर का दौरा करेंगे और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव चरम पर है। पहलगाम हमले के बाद जिस तरह से कूटनीतिक और सैन्य मोर्चे पर फैसले लिए जा रहे हैं, वो आने वाले दिनों में एक नई रणनीतिक स्थिति का संकेत दे सकते हैं।

Desh Harpal इस घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए है। सभी अपडेट्स के लिए जुड़े रहें –

Nikhil

catalystbpl@gmail.com https://www.deshharpal.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Shubman Gill Named New India Test Captain : इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान

Shubman Gill Named New India Test Captain इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम को नया टेस्ट कप्तान मिल गया है। युवा बल्लेबाज Shubman Gill को इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है। यह मौका उनके लिए सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक सपना पूरा होने जैसा है। ऋषभ पंत को उप-कप्तान की भूमिका टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया...
RBI

RBI Economic Capital Framework बदला आरबीआई ने आर्थिक पूंजी ढांचे में किए बड़े बदलाव

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अपने Economic Capital Framework (ECF) यानी आर्थिक पूंजी ढांचे में बड़ा संशोधन किया है। यह बदलाव न केवल केंद्रीय बैंक की वित्तीय स्थिरता को मजबूत करेगा, बल्कि सरकार को मिलने वाले अधिशेष (Surplus) को भी प्रभावित करेगा। आइए जानते हैं इस नए बदलाव से जुड़ी पूरी जानकारी। क्या है RBI...
Gold and Silver Prices Jump This Week: Gold up by ₹3170, Silver Rises ₹2303 per Kg

Gold and Silver Prices Jump This Week: Gold up by ₹3170, Silver Rises ₹2303 per Kg

इस हफ्ते Gold और Silver दोनों के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। सोने की चमक और चांदी की रौनक दोनों ने ही लोगों को चौंका दिया। सप्ताह की शुरुआत के मुकाबले सोने की कीमत में ₹3170 का इज़ाफा हुआ है। अब 10 ग्राम सोने का दाम ₹95471 हो गया है। ये तेजी...
Monsoon 2025

दक्षिण-पश्चिम Monsoon 2025 ने केरल में दी समय से पहले दस्तक Monsoon in Kerala

24 मई 2025: भारत में Monsoon 2025 ने इस साल समय से पहले दस्तक दी है। दक्षिण-पश्चिम Monsoon 2025 ने आज 24 मई को केरल में प्रवेश कर लिया, जो कि सामान्य तिथि 1 जून से 8 दिन पहले है। यह 2009 के बाद सबसे जल्दी मानसून की एंट्री है, जबकि सबसे जल्दी रिकॉर्डेड आगमन...
Mukul Dev

अभिनेता Mukul Dev का निधन 54 साल की उम्र में हुआ निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

बॉलीवुड और टेलीविजन जगत के जाने-माने अभिनेता मुकुल देव (Mukul Dev) का शुक्रवार, 23 मई 2025 को 54 वर्ष की उम्र में दुखद निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन की खबर ने पूरे फिल्म उद्योग को स्तब्ध कर दिया है। मुकुल देव का करियर (Mukul Dev Career Highlights) मुकुल देव ने अपने करियर की शुरुआत...