PAL-PAL KI KHABAR HAR PAL

Banner

NE

News Elementor

What's Hot

Gold Silver Price Today: सोना फिर चमका, Silver के भाव में गिरावट – जानें आज का ताज़ा रेट

Table of Content

24 अप्रैल Gold की चमक एक बार फिर लौट आई है। बुधवार को भारी गिरावट के बाद गुरुवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। वहीं, चांदी के दामों में थोड़ी नरमी नजर आई।

गुरुवार सुबह घरेलू वायदा बाजार MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर जून डिलीवरी वाला सोना ₹858 की तेजी के साथ ₹95,580 प्रति 10 ग्राम पर खुला, जो कि पिछले बंद भाव ₹94,722 से ज्यादा है। खबर लिखे जाने के समय यह ₹95,859 पर ट्रेड कर रहा था और दिन का उच्चतम स्तर ₹96,188 तक पहुंच गया था।

गौरतलब है कि मंगलवार को सोने ने घरेलू वायदा बाजार में ₹99,358 प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड हाई छुआ था। ग्लोबल मार्केट में भी यह $3,509.90 प्रति औंस के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।

चांदी की चाल सुस्त

चांदी की बात करें तो MCX पर मई डिलीवरी वाला चांदी का वायदा भाव ₹348 की गिरावट के साथ ₹95,451 प्रति किलो पर खुला। पिछला बंद भाव ₹95,799 था। इस दौरान यह कॉन्ट्रैक्ट ₹95,466 पर ट्रेड कर रहा था। दिन के दौरान इसका उच्चतम स्तर ₹95,685 और न्यूनतम स्तर ₹95,450 रहा।

हालांकि, इस साल चांदी ने ₹1,01,999 प्रति किलो का सर्वोच्च स्तर भी छुआ है।

ग्लोबल मार्केट में Gold तेज, चांदी फिसली

अंतरराष्ट्रीय बाजार (Comex) में भी Gold की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। सोना $3,301.80 प्रति औंस पर खुला और खबर लिखे जाने तक $3,335.50 प्रति औंस पर पहुंच गया, यानी $41.40 की बढ़त दर्ज की गई।

वहीं, चांदी की शुरुआत $33.56 प्रति औंस पर हुई लेकिन यह $0.21 की गिरावट के साथ $33.33 प्रति औंस पर कारोबार करती दिखी।

बाजार भाव एक नजर में:

मार्केटओपनिंग रेटपिछला बंदवर्तमान रेट (LTP)
MCX – सोना₹95,580₹94,722₹95,859
MCX – चांदी₹95,451₹95,799₹95,466
Comex – सोना$3,301.80$3,294.10$3,335.50
Comex – चांदी$33.56$33.54$33.33

नोट: MCX पर सोने की कीमत रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत रुपये प्रति किलो में होती है, जबकि Comex पर भाव डॉलर प्रति औंस में होते हैं।

लेटेस्ट मार्केट अपडेट्स के लिए फॉलो करें Deshharpal को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

PM Modi

अब वक़्त आ गया है Terror Havens को मिटाने का”: PM Modi का Pahalgam Attack पर करारा जवाब

मधुबनी, बिहार – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के दो दिन बाद PM Modi ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है। बिहार के मधुबनी में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस हमले के गुनहगारों और उनके पीछे के मास्टरमाइंड्स को ऐसी सज़ा दी जाएगी, जिसकी उन्होंने कल्पना...

जेनिफर बोलीं- तीन आतंकी थे,पति के सीने में गोली मारी:इंदौर में सुशील की पत्नी ने बिलखते हुए कहा- वो कम उम्र के टेररिस्ट थे

“उन्होंने मेरी जान बचाने के लिए अपनी जान दे दी…” – पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए सुशील नथानियल की पत्नी का दर्द “उन्होंने मेरी जान बचाने के लिए अपनी जान दे दी…” – यह कहते हुए सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर की आवाज भर आई, आंखें छलक उठीं और शब्द गले में अटक गए।...

मध्यप्रदेश- पहलगाम हमले में मारे गए सुशील का अंतिम संस्कार:इंदौर में पत्नी ताबूत से लिपटकर रोई, बुआ बोलीं-अब किसका इंतजार करूंगी मैं

इंदौर के सुशील नथानियल को दी गई अंतिम विदाई, पहलगाम आतंकी हमले में हुई थी पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए इंदौर निवासी सुशील नथानियल का अंतिम संस्कार मंगलवार को जूनी इंदौर कब्रिस्तान में ईसाई रीति-रिवाजों के साथ किया गया। इस मौके पर परिवारजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ मंत्री तुलसी सिलावट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष...
Gold

Gold Silver Price Today: सोना फिर चमका, Silver के भाव में गिरावट – जानें आज का ताज़ा रेट

24 अप्रैल Gold की चमक एक बार फिर लौट आई है। बुधवार को भारी गिरावट के बाद गुरुवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। वहीं, चांदी के दामों में थोड़ी नरमी नजर आई। गुरुवार सुबह घरेलू वायदा बाजार MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर जून डिलीवरी वाला...
Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack के बाद Pakistan Army Chief को अपने ही देश में झेलना पड़ा विरोध

📰 Desh Harpal | राष्ट्रीय समाचार इस्लामाबाद और पहलगाम के बीच तनाव की कड़ी जुड़ती दिख रही है। Pahalgam Terror Attack- पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत के बाद, Pakistan Army Chief असीम मुनीर (General Asim Munir) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, इस हमले...