दिल को चौंका देने वाली एक कहानी सामने आई है। एक भारतीय यूट्यूबर, JYOTI MALHOTRA, की वॉट्सऐप चैट सामने आई है जिसमें वो एक PAKISTAN ISI एजेंट से बात कर रही है। चैट में ज्योति ने कहा – “PAKISTAN में मेरी शादी करवा दो”।
यूट्यूबर ज्योति पठानकोट घूमने गई थी। आमतौर पर वह वहां की वीडियो बनाती है और यूट्यूब पर शेयर करती है, लेकिन इस बार उसने कोई वीडियो नहीं बनाया। इसने जांच एजेंसियों को शक में डाल दिया।
जब जांच शुरू हुई, तो ज्योति के मोबाइल की वॉट्सऐप चैट सामने आई, जिसमें वो ISI एजेंट से बात कर रही थी। उसने पाकिस्तान में शादी करवाने की बात कही और कुछ खास जानकारियां भी साझा की थीं।
पठानकोट एक संवेदनशील जगह है – यहां भारतीय सेना का बड़ा बेस है। अगर कोई वहां बिना किसी मकसद के जाए और वीडियो भी न बनाए, तो सवाल उठना लाजमी है।
जांच में ये भी सामने आया है कि ज्योति कई बार पाकिस्तानी नंबरों से बात कर चुकी थी। अब ये पता लगाया जा रहा है कि वो ISI के लिए कोई काम कर रही थी या उसे बहकाया गया था।
ज्योति की चैट में भावनाएं भी दिखती हैं। उसने लिखा कि वो पाकिस्तान में जिंदगी शुरू करना चाहती है। सवाल ये उठता है – क्या उसने अपने दिल की सुनी या देश से गद्दारी की?
जांच जारी, जवाब का इंतजार
फिलहाल जांच एजेंसियां ज्योति से पूछताछ कर रही हैं। उसके यूट्यूब चैनल, कॉल रिकॉर्ड्स और बैंक डिटेल्स की भी जांच हो रही है।
देश की सुरक्षा से जुड़ा ये मामला अब गंभीर मोड़ पर है।