मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। इस केस में 1613 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई है, जिसमें 35 गवाहों के बयान दर्ज हैं। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने बयान में बताया कि हमलावर घटना वाली रात उनके बेटे तैमूर के कमरे तक पहुंच गया था।
करीना के बयान ने इस पूरे मामले को और भावुक बना दिया है। एक मां के तौर पर उस रात का डर आज भी उनके चेहरे पर साफ नजर आता है। उन्होंने बताया, “हम सब घर में थे, अचानक शोर हुआ। जब देखा तो हमलावर तैमूर के कमरे की ओर बढ़ रहा था। वो पल हमारे लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था।”
क्या है पूरा मामला?
यह घटना कुछ समय पहले मुंबई के पॉश इलाके में स्थित सैफ और करीना के घर पर घटी थी। बताया जा रहा है कि हमलावर ने सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर घर में घुसपैठ की। उसके बाद वह सीधे अंदर घुसा और सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की।
चार्जशीट में क्या-क्या शामिल है?
- चार्जशीट में कुल 1613 पेज हैं।
- 35 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं।
- घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज, फॉरेंसिक रिपोर्ट, और डिजिटल सबूत भी चार्जशीट में शामिल किए गए हैं।
हमलावर कौन था?
पुलिस जांच में पता चला है कि हमलावर मानसिक रूप से अस्थिर हो सकता है। हालांकि उसकी मंशा क्या थी, ये अब कोर्ट की जांच और सुनवाई में साफ हो पाएगा।
सेलिब्रिटी होने का भी खतरा होता है – करीना
करीना कपूर ने कहा, “लोग सोचते हैं कि हम सेलिब्रिटीज की ज़िंदगी आसान होती है, लेकिन हम भी इंसान हैं। जब हमारे बच्चों की सुरक्षा खतरे में आती है, तो हमें भी डर लगता है।”