स्पेन और पुर्तगाल (Spain and Portugal) में सोमवार दोपहर एक बड़े पैमाने पर बिजली गुल (Power Outage) होने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। इस Massive Blackout की वजह से मेट्रो ट्रेनें, एटीएम, मोबाइल नेटवर्क, ट्रैफिक लाइट्स और एयरपोर्ट सेवाएं बंद हो गईं।
मैड्रिड, लिस्बन और पोर्टो जैसे बड़े शहरों में मेट्रो सेवाएं ठप हो गईं और लोग सड़कों पर पैदल चलते नजर आए। कई ऑफिसों को खाली कराया गया और हज़ारों लोग ट्रेन स्टेशनों पर फंसे रहे।
कहां-कहां पड़ा असर?
- Spain & Portugal: मैड्रिड, बार्सिलोना, लिस्बन, पोर्टो, वेलेंसिया जैसे शहरों में मेट्रो सेवाएं बंद
- ATM & Mobile Network: कई जगह एटीएम और मोबाइल नेटवर्क भी हुए डाउन
- Airports: मैड्रिड-बराजास और बार्सिलोना एयरपोर्ट इमरजेंसी पॉवर पर
- Sports Events: Madrid Open Tennis टूर्नामेंट में खेल रोका गया
- France: दक्षिणी फ्रांस के कुछ हिस्सों में भी ब्लैकआउट का असर देखा गया
कब और कैसे हुई बिजली कटौती?
स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे के आसपास बिजली अचानक चली गई। इस दौरान स्पेन और पुर्तगाल की ग्रिड कंपनियों REN और Red Eléctrica ने पुष्टि की कि पूरे Iberian Peninsula में बिजली सप्लाई बाधित हुई है। फ्रांस की RTE कंपनी ने भी दक्षिणी हिस्से में अस्थायी पावर फेल्योर की जानकारी दी।
सरकार और आपात सेवाएं एक्टिव
- स्पेन और पुर्तगाल में इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग
- हॉस्पिटल्स में बैकअप जेनरेटर लगाए गए
- कोर्ट्स में काम ठप, ट्रैफिक कंट्रोल पुलिस के हवाले
- मैड्रिड के मेयर की अपील: लोग घर से बाहर न निकलें
DeshHarpal पर पढ़ें देश-दुनिया से जुड़ी हर बड़ी खबर।