भोपाल, 1 मई 2025 | देश हरपल
भोपाल में हाल के दिनों में सामने आई Love Jihad, religious conversion और sexual exploitation of Hindu girls की घटनाओं ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। इन घटनाओं के विरोध में Sakal Hindu Samaj द्वारा एक बड़ा जनजागरण प्रदर्शन दिनांक 2 मई 2025, सायं 5 बजे, 10 नंबर बस स्टॉप, भोपाल पर आयोजित किया जा रहा है।
संगठन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह केवल एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक सामाजिक चेतना है। हमारी बहनों और बेटियों को trap, brainwash और convert कर उनके Hindu identity को मिटाने का जो षड्यंत्र चल रहा है, उसे अब और नहीं सहा जाएगा।
सकल हिन्दू समाज ने अपील की है कि शहरवासी unity और awareness के इस प्रयास में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। सभी महिला और पुरुष अपने परिवारजनों, इष्टमित्रों और पड़ोसियों के साथ उपस्थित हों।

सभा स्थल तक एक साथ समूह में पहुंचने के लिए, सभी सहभागी 2 मई को शाम 4:45 बजे E-2 अरेरा कॉलोनी, सामुदायिक भवन, पार्क नंबर 1, गणेश मंच पर एकत्रित होंगे।