नई दिल्ली/चंडीगढ़: India Pakistan Tension एक बार फिर चरम पर पहुँच गया है। पाकिस्तान की ओर से हुए Missile और Drone Attack के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए Punjab के कई जिलों को हाई अलर्ट पर रख दिया है। खासतौर पर Chandigarh और Patiala में सुरक्षा एजेंसियों ने सायरन बजाकर नागरिकों को सतर्क किया और घरों में रहने की सलाह दी है।
India ने Thwart किया पाकिस्तान का हमला
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए कम से कम 8 मिसाइलें और कई ड्रोन भेजे गए थे। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने इन्हें समय रहते नष्ट कर दिया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
इसके जवाब में, भारत ने ‘Operation Sindoor’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें कई भारतीय जवान शहीद हो गए थे।
Punjab में आपातकालीन अलर्ट, स्कूल बंद
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए Punjab सरकार ने राज्य भर में तीन दिन का इमरजेंसी बंद (Emergency Shutdown) लागू कर दिया है। पटियाला और चंडीगढ़ में सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और सीमावर्ती जिलों में आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Pakistan ने हमले से इनकार किया, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की अपील
पाकिस्तान ने भारत के दावों को “झूठा और भ्रामक” करार दिया है और कहा है कि भारत की तरफ से की गई ड्रोन स्ट्राइक में उनके नागरिक मारे गए हैं। पाकिस्तान ने इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र और अन्य वैश्विक मंचों पर उठाने की बात कही है।
अंतरराष्ट्रीय चिंता और उड़ानों पर असर
अमेरिका, ईरान और सऊदी अरब जैसे देशों ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। भारत ने कई सीमावर्ती हवाई अड्डों से उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसियां (NDMA) सक्रिय कर दी गई हैं और सीमावर्ती इलाकों में सघन निगरानी की जा रही है।
हर ख़बर, हर पल — सिर्फ़ देशहरपल पर!