India-Pakistan के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच PM Modi ने शनिवार को एक हाई-लेवल Security Meeting बुलाई। यह बैठक उनके दिल्ली स्थित आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई, जिसमें Defence Minister Rajnath Singh, NSA Ajit Doval, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और थल, वायु, व नौसेना प्रमुख शामिल हुए।
Pakistan Drone Attack के बाद बुलाई गई Emergency Meeting
पाकिस्तान की ओर से हाल ही में Punjab के फिरोजपुर और जालंधर सहित 26 भारतीय लोकेशनों पर Drone Attacks किए गए। इन हमलों में कई नागरिक घायल हुए और संपत्ति को नुकसान पहुंचा। हालांकि Indian Defence Ministry ने स्पष्ट किया कि सभी Critical Assets, जैसे कि एयरबेस और एयरपोर्ट, पूरी तरह सुरक्षित हैं।
A high level meeting was chaired by PM @narendramodi at 7, Lok Kalyan Marg. Those who attended the meeting included Defence Minister @rajnathsingh, NSA Ajit Doval, CDS General Anil Chauhan, armed forces chiefs and senior officials. pic.twitter.com/mECIeuREKz
— PMO India (@PMOIndia) May 10, 2025
Pakistan का जवाब: Operation Bunyan Ul Marsoos
भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने जवाबी सैन्य अभियान “Operation Bunyan Ul Marsoos” की शुरुआत की, जिसमें उसने भारत के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का दावा किया। साथ ही पाकिस्तान की ओर से अग्रिम चौकियों पर सैनिकों की भारी मूवमेंट देखी जा रही है, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं।
शांति की उम्मीद: International Community ने की अपील
भले ही दोनों देशों ने सार्वजनिक रूप से तनाव बढ़ाने से इनकार किया हो, लेकिन जमीनी स्तर पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। अमेरिका, चीन, सऊदी अरब और तुर्की जैसे देशों ने India-Pakistan Conflict को लेकर Peace Appeal की है और मध्यस्थता की पेशकश भी की है।
India Fully Prepared: सरकार की नजर हर मूवमेंट पर
भारत सरकार ने स्थिति को लेकर पूरी तैयारी कर रखी है और सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। पीएम मोदी की यह आपात बैठक इस बात का संकेत है कि सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
हर ख़बर, हर पल — सिर्फ़ देशहरपल पर!