🇮🇳 Adampur Airbase पर PM Modi का Surprise Visit: पाकिस्तान के झूठ की खुली पोल
भारत और पाकिस्तान में सीजफायर के बाद मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक पंजाब के जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की और ऑपरेशन सिंदूर में सफल एयर स्ट्राइक के लिए उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री का यह दौरा पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खोलने वाला साबित हुआ।
🌟 PM Modi का उत्साहवर्धन और सच्चाई का सबूत
प्रधानमंत्री मोदी ने आदमपुर एयरबेस पर करीब एक घंटे तक समय बिताया। जवानों से बातचीत के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,
“आज सुबह मैं वायुसेना स्टेशन आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही विशेष अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी है, जो हमारे देश के लिए सब कुछ करते हैं।”
🚁 Pakistan का झूठा दावा और भारत की सच्चाई
पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसकी सेना के हमले में आदमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचा है। यहां तक कि पाकिस्तान ने अपने फाइटर जेट JF-17 से दागी गई हाइपरसोनिक मिसाइल द्वारा भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट करने का भी दावा किया।

हालांकि, उसी दिन भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने इस दावे को झूठा करार दिया। कर्नल सोफिया ने कहा कि पाकिस्तान का दावा केवल एक प्रोपेगेंडा है और हकीकत में S-400 एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित है।
🌍 ऑपरेशन सिंदूर की सफलता: आतंक पर करारा प्रहार
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया। जवाब में पाकिस्तान ने ड्रोन, रॉकेट और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारत के मिग-29 फाइटर जेट्स और S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को हवा में ही नष्ट कर दिया।
📸 PM Modi के दौरे में S-400 का दिखना: Pakistan की पोल खुली
पाकिस्तान ने यह भी दावा किया था कि भारत ने आदमपुर एयरबेस से छह मिसाइलें दागीं और S-400 को तबाह कर दिया। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान उनकी तस्वीर के बैकग्राउंड में S-400 की मौजूदगी ने पाकिस्तान के झूठ को पूरी तरह से उजागर कर दिया।
💡 रक्षा मंत्रालय का बयान: दुश्मन की हर साजिश नाकाम
रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि भारत का S-400, जिसे ‘सुदर्शन’ नाम से जाना जाता है, पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर रहा है। वायुसेना के अधिकारियों ने भी बताया कि एयर डिफेंस सिस्टम की चौकसी के कारण पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमले हवा में ही नष्ट हो गए।
🔥 Pakistan का झूठ और भारत की सच्चाई
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा न केवल जवानों के हौसले को बढ़ाने वाला था, बल्कि पाकिस्तान के झूठे प्रोपेगेंडा को भी बेनकाब करने वाला साबित हुआ। ऑपरेशन सिंदूर ने दिखा दिया कि भारत अपनी सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ता। पाकिस्तान के झूठे दावे और भारत की सटीक जवाबी कार्रवाई ने यह साफ कर दिया कि भारतीय वायुसेना की ताकत से कोई समझौता नहीं हो सकता।
📰 देश हरपल – जहां हर पल है सच का साथ!
देश और दुनिया की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें ‘देश हरपल’ से।