PAL-PAL KI KHABAR HAR PAL

Banner 2

NE

News Elementor

What's Hot

Anita Anand बनी Canada की First Hindu Foreign Minister – अनीता आनंद ने भगवद गीता पर ली शपथ

Table of Content

कनाडा (Canada) में इतिहास रचते हुए भारतीय मूल की अनीता आनंद (Anita Anand) को देश की पहली हिंदू महिला विदेश मंत्री (First Hindu Woman Foreign Minister of Canada) नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (Mark Carney) द्वारा हाल ही में किए गए कैबिनेट फेरबदल (Cabinet Reshuffle) में उन्हें यह ऐतिहासिक जिम्मेदारी सौंपी गई।

भगवद गीता पर रखकर ली शपथ – Cultural Identity की मिसाल

अनीता आनंद ने भगवद गीता (Bhagavad Gita) पर हाथ रखकर शपथ ली, जो उनकी भारतीय सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक आस्था को दर्शाता है। यह कदम ना केवल उनके व्यक्तिगत मूल्यों का प्रतीक है, बल्कि कनाडा की विविधता (Diversity) को भी सम्मान देता है।

Indian-Origin Anita Anand: भारतीय जड़ों से कनाडा की राजनीति तक

अनीता का जन्म केंटविल, नोवा स्कोटिया (Kentville, Nova Scotia) में हुआ था। उनके माता-पिता भारत से कनाडा आकर बसे थे — मां पंजाब से और पिता तमिलनाडु से थे। उन्होंने क्वीन यूनिवर्सिटी, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, डालहौजी यूनिवर्सिटी और टोरंटो यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की। राजनीति में आने से पहले अनीता टोरंटो यूनिवर्सिटी में कानून की प्रोफेसर थीं।

Anita Anand का Political Career

राजनीति में अनीता आनंद का सफर बहुत प्रेरणादायक रहा है। वह पहले कनाडा की:

  • Public Services and Procurement Minister
  • National Defence Minister
  • Transport Minister

रह चुकी हैं। अब उन्हें Foreign Affairs Ministry की कमान सौंपी गई है।

Canada की Foreign Policy में नया मोड़

उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब कनाडा को अमेरिका, चीन और अन्य वैश्विक शक्तियों के साथ संबंधों को मजबूत करने की चुनौती है। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के संभावित दोबारा सत्ता में आने से ट्रेड और सिक्योरिटी पॉलिसी में बदलाव की संभावना है, जिससे अनीता आनंद को रणनीतिक संतुलन बनाना होगा।

हर ख़बर, हर पल — सिर्फ़ देशहरपल पर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

pancang

24 मई 2025 (शनिवार) का पंचांग (Panchang)

तिथि: ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष एकादशी, समाप्ति: 7:20 PM नक्षत्र: रेवती, समाप्ति: 1:48 PM योग: सौभाग्य, समाप्ति: 3:00 PM करण: तैतिल, समाप्ति: 8:58 AM सूर्योदय / सूर्यास्त: 5:46 AM / 7:01 PM चंद्रोदय / चंद्रास्त: 3:07 AM / 4:10 PM राहुकाल: 9:05 AM – 10:44 AM शुभ मुहूर्त: अभिजीत: 11:57 AM – 12:49 PM
Daily Horoscope

24 मई 2025 शनिवार| (Saturday)| दैनिक राशिफल (Daily Horoscope)

मेष (Aries ♈) – घरेलू मामलों में उलझन रह सकती है। वृषभ (Taurus ♉) – धन संचित करने का उत्तम समय। मिथुन (Gemini ♊) – नौकरी में तनाव, पर समाधान मिलेगा। कर्क (Cancer ♋) – गुप्त शत्रु सक्रिय हो सकते हैं। सिंह (Leo ♌) – निर्णय सोच-समझकर लें। कन्या (Virgo ♍) – भाग्य का साथ...
Encounter

Chhattisgarh मुठभेड़ वांछित नक्सली नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराज Encounter में ढेर – Naxal Commander Killed

छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में माओवाद के खिलाफ चलाए जा रहे सबसे बड़े ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 21 मई 2025 को अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़ (Encounter) में भारत का सबसे वांछित नक्सली (Most Wanted Naxal) कमांडर नंबाला केशव राव उर्फ बसवराज (Nambala Keshav Rao alias Basavaraj) मारा...
Navankur Chaudhary news, Yatri Doctor controversy

Pak Embassy Party Controversy: Jyoti Malhotra केस में “यात्री डॉक्टर” से भी पूछताछ करेगी हरियाणा पुलिस

Pak Embassy Party Controversy – पाकिस्तानी दूतावास में आयोजित एक पार्टी में शामिल होने और पाकिस्तान की जासूसी Pak Embassy के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ फोटो वायरल होने के बाद, हरियाणा के यूट्यूबर नवांकुर चौधरी पुलिस के रडार पर आ गए हैं। नवांकुर ‘Yatri Doctor’ नाम से यूट्यूब पर फेमस हैं...

एम्बुलेंस चालक और वार्ड बॉय के बीच मारपीट का वीडियो:गुना में मरीज को ले जाने की बात पर विवाद; ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग

गुना जिला अस्पताल में मरीजों की सेवा में लगे कर्मचारियों के बीच ही गुरुवार देर रात जमकर हंगामा हो गया। रात करीब 1 बजे अस्पताल के अंदर एक प्राइवेट एम्बुलेंस चालक और वार्ड बॉय के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक जा पहुंचा। इस पूरी घटना का वीडियो अब सामने आया है,...